Bigg Boss 12 Day 1: टास्क में हारी अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी, घरवालों के सवालों ने किया परेशान

घरवाले टास्क जीतने के लिए एक-दूसरे को निशाने पर लेते नजर आए. टास्क के दौरान सबसे कमजोर सिंगल कंटेस्टेंट रहीं नेहा

author-image
arti arti
एडिट
New Update
Bigg Boss 12 Day 1: टास्क में हारी अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी, घरवालों के सवालों ने किया परेशान

Bigg Boss 12

Bigg Boss 12 Day 1 में घर में कंटेस्टेंट की शुरुआत पहले धीरे-धीरे हो ही रही थी कि शाम होते होते उन्हें टास्क दे दिया गया. जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली है. यहीं वजह है कि घरवाले टास्क जीतने के लिए एक-दूसरे को निशाने पर लेते नजर आए. शो में ट्विस्ट तब आता है जब बिग बॉस घरवालों को उनको पहला टास्क देते हैं और इसी बीच घर में अभिनेता हितेन तेजवानी और अभिनेत्री हिना खान की एंट्री होती है.

Advertisment

सीजन 12 के पहले दिन का टास्क यह है कि जोड़ियां और सिंगल्स को दूसरे घरवालों जो मीडियाकर्मियों का रोल निभाएंगे और संचालक के सामने अपने बचाव में दलील रखनी होगी कि वह क्यों घर के कमजोर सदस्यों में से एक नहीं हैं.

और पढ़ें- Bigg Boss 12 :3 साल से अनूप जलोटा जसलीन से कर रहे डेट, शो पर खोला राज़

इस टास्क में जोड़ियों में से जसलीन और अनूप जलोटा हारे, वहीं सबसे कमजोर सिंगल कंटेस्टेंट रहीं नेहा. दूसरा मुकाबला नेहा पेंडसे और दीपक व उर्वशी की जोड़ी के बीच होता है. इसके बाद सभी घरवाले नेहा को सबसे कमजोर सिंगल घरवाले के रूप में चुनते हैं।

Source : News Nation Bureau

bigg boss 12 news in hindi Bigg Boss 12 Day 1 Anoop Jalota Hina Khan Salman bigg-boss khan Jasleen Matharu
      
Advertisment