/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/17/bigboss-100.jpg)
Bigg Boss 12
Bigg Boss 12 Day 1 में घर में कंटेस्टेंट की शुरुआत पहले धीरे-धीरे हो ही रही थी कि शाम होते होते उन्हें टास्क दे दिया गया. जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली है. यहीं वजह है कि घरवाले टास्क जीतने के लिए एक-दूसरे को निशाने पर लेते नजर आए. शो में ट्विस्ट तब आता है जब बिग बॉस घरवालों को उनको पहला टास्क देते हैं और इसी बीच घर में अभिनेता हितेन तेजवानी और अभिनेत्री हिना खान की एंट्री होती है.
Iss khel ke purane khiladi, @tentej aur @eyehinakhan ne liya #BB12 ke house mein entry. RT if you are excited to see them. #BiggBosspic.twitter.com/gfn6gklZtU
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
सीजन 12 के पहले दिन का टास्क यह है कि जोड़ियां और सिंगल्स को दूसरे घरवालों जो मीडियाकर्मियों का रोल निभाएंगे और संचालक के सामने अपने बचाव में दलील रखनी होगी कि वह क्यों घर के कमजोर सदस्यों में से एक नहीं हैं.
और पढ़ें- Bigg Boss 12 :3 साल से अनूप जलोटा जसलीन से कर रहे डेट, शो पर खोला राज़
इस टास्क में जोड़ियों में से जसलीन और अनूप जलोटा हारे, वहीं सबसे कमजोर सिंगल कंटेस्टेंट रहीं नेहा. दूसरा मुकाबला नेहा पेंडसे और दीपक व उर्वशी की जोड़ी के बीच होता है. इसके बाद सभी घरवाले नेहा को सबसे कमजोर सिंगल घरवाले के रूप में चुनते हैं।
The battle of the question and answers for #JasleenMatharu and @anupjalota comes to an end with @SrSrishty winning it! #BB12#BiggBoss12pic.twitter.com/gNNszAGE50
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
Source : News Nation Bureau