Bigg Boss 12: ये सेलेब और कॉमनर खेलेंगे 'माइंड गेम', देखें कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

Bigg Boss 12 का आगाज आज रात यानी रविवार रात 9 बजे से हो जाएगा. कलर्स चैनल ने प्रीमियर में कंटेस्टेंट्स का नाम जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इस सीजन में कौन-कौन से चेहरे नजर आनेवाले हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: ये सेलेब और कॉमनर खेलेंगे 'माइंड गेम', देखें कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

बिग बॉस हाउस

Bigg Boss 12 का आगाज आज रात यानी रविवार रात 9 बजे से हो जाएगा. कलर्स चैनल ने प्रीमियर में कंटेस्टेंट्स का नाम जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इस सीजन में कौन-कौन से चेहरे नजर आनेवाले हैं.

Advertisment

ससुराल सिमर की फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika kakar) बिग बॉस में शामिल होंगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका के पति शोएब इब्राहिम भी इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि दीपिका बतौर सिंगल सेलेब कंटेस्टेंट बिग बॉस का खिताब पाने के लिए लड़ेंगी.

दूसरी हसीना है सृष्टि रोडे जो इस सीजन में अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने आएंगी. इश्कबाज फेम सृष्टि रोडे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. सरस्वतीचंद्र और छोटी बहू जैसे सीरियल में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किए हैं.

भजन सम्राट अनूप जलोटा इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. 65 साल के अनूप इस बार 28 साल की सिंगर जसलीन मथारू के साथ नजर आएंगे.

नेहा पेंडस जो पिछले 28 साल से टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बना रही हैं वो भी बिग बॉस में इस बार नजर आएंगी. नेहा पेंडस साल 1990 में दूरदर्शन के सीरियल 'हसरतें' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह पड़ोसन, हसरतें और दुश्मन टीवी शो में काम किया.

पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत इस सीजन बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगे. श्रीसंत एक बेहतरीन डांसर भी हैं. इसलिए वो इस बार बिग बॉस में डांस करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि साल 2013 में श्रीसंत को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के बाद बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगा दिया था. इससे पहले श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.

कसौटी जिंदगी की फेम करणवीर बोहरा इस साल बिग बॉस के सेलेब कंटेस्टेंट होंगे. करणवीर बोहरा सौभाग्यवती भव, कुबूल है और नागिन 2 के एक्टर रह चुके हैं.

कॉमनर कंटेस्टेंट में पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी की जोड़ी आने वाली है. कलर्स द्वारा जारी प्रोमो में निर्मल और वकील सलमान खान से सवाल-जवाब कर रहे हैं.


भोजपुरी सिंगर और फैन की जोड़ी इस बार घर का हिस्सा बनेगी. ये जोड़ी है गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर दीपक ठाकुर और उर्वशी वानी की. उर्वशी शाहरुख खान की फैन हैं.

जयपुर की रहने वाली दो बहनें सबा खान और सोमी खान बिग बॉस 12 की कॉमनर जोड़ी होगी. इन दोनों के रिलेशनशिप का घर के अंदर असली टेस्ट होगा.

मध्यप्रदेश के रहने वाले सौरभ और शिवांश इस सीजन की कॉमनर जोड़ी है. सौरभ पेशे से किसान हैं. वहीं, शिवाशिश बिजनेसमैन हैं.

इसके अलावा चार ऐसी जोड़ियां है जिसका फैसला आ हो जाएंगा कि इन में से कौन सी जोड़ी जाएगी. रोशमी बामिक और मित्तल जोशी और रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट कृति वर्मा और सुरभि राणा हैं. इनमें से दो जोड़ी बिग बॉस के घर जाएंगी, इसका फैसला वोटिंग के जरिए होगा. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है.

और पढ़ें : Bigg Boss में सलमान खान इसे ले जाना चाहते हैं अपने साथ, खोला राज

Source : News Nation Bureau

celebs and commoner Anup Jalota bigg boss candidates bigg-boss Salman Khan Dipika Kakkar
      
Advertisment