'बिग बॉस' सीजन 12 में घरवालों को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। अनूप जलोटा और श्रीसंत बेघर हो गए थे, लेकिन दोनों सीक्रेट हाउस से घरवालों पर नजर रखे हुए थे।
इस दौरान अनूप को पार्टनर जसलीन मथारू और श्रीसंत को दीपिका का असली चेहरा देखने को मिला। अब दोनों उन्हें बेनकाब करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दरअसल, अनूप के घर से बाहर होने के बाद जसलीन के रंग-ढंग बदल गए थे। शिवाशीष से उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई थी और वह घरवालों की भीड़ में गायब हो गई थीं। ऐसे में अनूप को जसलीन का व्यवहार पसंद नहीं आया और घर में आते ही उन्होंने जसलीन की जमकर क्लास ली।
#MeToo : पिता विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मल्लिका ने दिया ये Reaction
वहीं, दूसरी तरफ सुरभि राणा का आक्रामक व्यवहार घर के सदस्यों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अब आगे आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा कि घरवाले अब किसे टारगेट करने वाले हैं और कई ट्विस्ट भी आएंगे।
Source : News Nation Bureau