Bigg Boss 12: घर लौटते ही अनूप जलोटा ने क्यों ली जसलीन की क्लास!

'बिग बॉस' सीजन 12 में घरवालों को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। अनूप जलोटा और श्रीसंत बेघर हो गए थे, लेकिन दोनों सीक्रेट हाउस से घरवालों पर नजर रखे हुए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: घर लौटते ही अनूप जलोटा ने क्यों ली जसलीन की क्लास!

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा (फाइल फोटो)

'बिग बॉस' सीजन 12 में घरवालों को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। अनूप जलोटा और श्रीसंत बेघर हो गए थे, लेकिन दोनों सीक्रेट हाउस से घरवालों पर नजर रखे हुए थे।

Advertisment

इस दौरान अनूप को पार्टनर जसलीन मथारू और श्रीसंत को दीपिका का असली चेहरा देखने को मिला। अब दोनों उन्हें बेनकाब करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दरअसल, अनूप के घर से बाहर होने के बाद जसलीन के रंग-ढंग बदल गए थे। शिवाशीष से उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई थी और वह घरवालों की भीड़ में गायब हो गई थीं। ऐसे में अनूप को जसलीन का व्यवहार पसंद नहीं आया और घर में आते ही उन्होंने जसलीन की जमकर क्लास ली। 

#MeToo : पिता विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मल्लिका ने दिया ये Reaction

वहीं, दूसरी तरफ सुरभि राणा का आक्रामक व्यवहार घर के सदस्यों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अब आगे आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा कि घरवाले अब किसे टारगेट करने वाले हैं और कई ट्विस्ट भी आएंगे।

Source : News Nation Bureau

Anup Jalota Bigg Boss 12 Jasleen Matharu
      
Advertisment