Bigg Boss 12 :3 साल से अनूप जलोटा जसलीन से कर रहे डेट, शो पर खोला राज़

बिग बॉस के पहले दिन अनूप जलोटा ने अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ बिग बॉस का गेम खेलेंगे.

बिग बॉस के पहले दिन अनूप जलोटा ने अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ बिग बॉस का गेम खेलेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Bigg Boss 12 :3 साल से अनूप जलोटा जसलीन से कर रहे डेट, शो पर खोला राज़

सौजन्य : बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से

बिग बॉस-12 (Bigg Boss-12) शो का आगाज हो गया. सलमान खान की मस्ती के साथ बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो गया है. बिग बॉस के पहले दिन अनूप जलोटा ने अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनके साथ बिग बॉस का गेम खेलेंगे.

Advertisment

65 साल के अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ घर में एंट्री ली. जसलीन ने कहा क‍हा कि पिछले 3 साल से अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं. बिग बॉस ने उन्‍हें जलोटा के साथ घर में आने की इजाजत दी है.

जसलीन ने आगे कहा, 'मैं अनूप के रिश्‍ते के बारे में यह खुलासा मेरे पेरेंट्स और दोस्‍तों के लिए काफी चौंकाने वाला है. हमें एक-दूसरे को डेट करते हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं.'
अनूप जलोटा की मानें तो जसलीन उनकी छात्रा थी और प्यार का इजहार भी पहले उनके तरफ से ही हुआ.

और पढ़ें : Bigg Boss 12: ये सेलेब और कॉमनर खेलेंगे 'माइंड गेम', देखें कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg-boss Bigg Boss 12 Anup Jalota Jasleen Matharu
Advertisment