बिग बॉस के घर से बाहर हुए लव त्यागी, बोले शिल्पा बने विनर

बिग बॉस के घर में अब सिर्फ हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे ही बचे रह गए हैं।

बिग बॉस के घर में अब सिर्फ हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे ही बचे रह गए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बिग बॉस के घर से बाहर हुए लव त्यागी, बोले शिल्पा बने विनर

लव त्यागी (फाइल फोटो)

बिग बॉस सीजन 11 के आखिरी वीकेंड का वार में लव त्यागी घर के बाहर हो गए हैं। अब घर के भीतर सिर्फ हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे ही बचे रह गए हैं।

Advertisment

घर से बाहर आकर लव त्यागी ने बिग बॉस के अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'घर के अंदर का सफर बहुत अप्रत्याशित रहा। लोग कहते थे कि मैं यहां पर अपनी किस्मत से हूं पर मैंने प्रियांक, बंदगी और हितेन जैसे लोगों को हराकर खुद को साबित कर दिया।'

फिनाले का टिकट ना मिलने पर त्यागी ने कहा, 'मुझे दुख है पर यहां तक का सफर तय करने के लिए मैं खुश हूं।'

हिना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा अच्छा बॉन्ड रहा लेकिन सहने की क्षमता है। मैंने उसका एटीट्यूड झेला और सर्पोट करता रहा और खेल में एक प्वाइंट पर मुझे सोचना पड़ा। हम घर बाहर दोस्त रहेंगे पर पहले उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।

पत्रकारों से बात करते हुए लव त्यागी ने कहा कि शिल्पा शिंदे को बिग बॉस सीजन 11 का विनर बनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 'अय्यारी' स्टार्स के साथ सलमान खान ने लगाया भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' पर ठुमका

Source : News Nation Bureau

Luv Tyagi gets ELIMINATED
Advertisment