बिग बॉस 11 के वीकेंड वार में अर्शी खान बाहर, विकास गुप्ता बने पहले सेमीफाइनालिस्ट

इस बार सीजन की सबसे बड़ी 'ड्रामा क्वीन' अर्शी खान घर से बाहर हो गई है। वहीं विकास गुप्ता पहले सेमी फाइनलिस्ट बन गए है।

इस बार सीजन की सबसे बड़ी 'ड्रामा क्वीन' अर्शी खान घर से बाहर हो गई है। वहीं विकास गुप्ता पहले सेमी फाइनलिस्ट बन गए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बिग बॉस 11 के वीकेंड वार में अर्शी खान बाहर, विकास गुप्ता बने पहले सेमीफाइनालिस्ट

बिग बॉस सीजन 11 के वीकेंड के वार में एक बार फिर चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ है। सबसे खास बात तो ये रही कि इस बार घर से बाहर जाने वाले प्रतिभागी के नाम की घोषणा रविवार की जगह शनिवार को ही कर दी।

Advertisment

इस बार सीजन की सबसे बड़ी 'ड्रामा क्वीन' अर्शी खान घर से बाहर हो गई है। वहीं विकास गुप्ता पहले सेमी फाइनलिस्ट बन गए है। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हिना को छोड़कर बाकी सातों नॉमिनेटेड थे।

अपने बेबाक अंदाज और नाइटीज पहनने के कारण चर्चा में रहने वाली अर्शी खान को एलिमिनेशन से पहले एक खास पावर दी गई थी। अर्शी को सीधे सेमी फाइनल वीक के लिए दो लोगों को चुनने के लिए कहा गया था।

अर्शी खान ने विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा को सेमीफाइनल का टिकट दिया था। इसके बाद वूट एप से लाइव वोटिंग के जरिए दर्शकों से विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा में से किसी एक को बचाने के लिए कहा गया था।

इस वोटिंग में दर्शकों ने विकास गुप्ता को जीत दिया। इसका मतलब है कि विकास को अलगे हफ्ते नॉमिनेट नहीं किया जा सकता और वो सीधे सेमी फाइनल इन पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें: BARC TRP ratings: 'कुंडली भाग्य' नंबर 1 की कुर्सी पर बरकरार, 'बिग बॉस' भी छाया

Source : News Nation Bureau

bigg-boss
      
Advertisment