/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/19/86-648096716-benafsha_6.jpg)
बेनाफ्शा सूनावाला (फाइल फोटो)
कलर्स टीवी के रियल्टी शो बिग बॉस 11 के वीकेंड के वार में रविवार को बेनाफ्शा सूनावाला बाहर हो गई।
बेनाफ्शा के साथ इस हफ्ते हिना खान और सपना चौधरी भी नॉमिनेटेड थी, हालांकि दर्शकों के वोटों के आधार पर बेनाफ्शा को घर से बाहर जाना पड़ा। अपने एलिमिनेशन के बाद बेनाफ्शा ने शो से जुड़े कुछ खुलासे किए। बेनाफ्शा का कहना है कि उन्हें अपने एलिमिनेशन की उम्मीद थी।
हमारे साथी चैनल न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत में बेनाफ्शा ने कहा,'मैं अपने एलिमिनेशन की उम्मीद कर रही थी लेकिन घर के लोगों से लगाव होने के कारण बाहर जाने पर उन्हें दुख हो रहा हैं।'
उन्होंने कहा कि यही कारण था कि पिछले कुछ हफ्तों में वह इसलिए ही एक्टिव हुई क्योंकि वह लाइमलाइट में नहीं थी।
बेनाफ्शा की प्रियांक शर्मा के साथ बढ़ती नजदीकी के कारण वो काफी चर्चा में आई थी। कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे के लिए फील करने लगे थे।
हालांकि बेनाफ्शा ने इस बारे में बात करते हुए साफ कहा कि वह और प्रियांक सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उनके बीच किसी तरह का अफेयर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने बिग बॉस 11 को बताया सबसे फेक सीजन
बेनाफ्शा ने चैनल को बताया, 'ये सब मजाक है और हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं सब कुछ मजाक के तौर पर कर रही थी। मैं जानती हूं कि दर्शकों को समझ नहीं आएगा लेकिन प्रियांक भी अच्छी तरह से जानता था कि मैं ये सब मजाक में कर रही हूं। यहां तक मैं उसके बगल में भी एक दोस्त की तरह ही सोने गई थी, मैंने उससे माफी मांगी और सो गई और जब उठी मैं वापस आकर अपने बेड पर लेट गई। मुझे सावधान रहना चाहिए था क्योंकि लोग बहुत बुरी बात करते है और विचार रखते हैं।'
वहीं खबर हैं कि बेनाफ्शा और प्रियांक के बीच की नजदीकियां टीआरपी स्टंट था। बेन ने इस बात को भी अफवाह बताते हुए कहा अगर ऐसा होता वह अपने बॉयफ्रेंड वरूण सूद का नाम ही नहीं लेती।
इसे भी पढ़ें: फिर TV पर आएंगी 'अंगूरी भाभी'?.. इन्होंने दिया ऑफर
बेनाफ्शा ने कहा, 'नहीं! कुछ योजना नहीं थी। अगर ऐसी योजना होती तो मैं वरूण का नाम ही नहीं लेती। यह केवल मजाक था। वरूण को मुझ पर 110 फीसदी विश्वास हैं। वह हमेशा कहता रहा मैं उसके बाहर आने के बाद मैं बात करूंगा।'
पापुलर वीजे बेनाफ्शा ने हिना के बारे में कहा कि वह बुरी इंसान हैं। उन्होनें कहा, 'हिना के दिमाग नेगेटिविटी के से भरा हुआ है। मैं डरती थी उसके साथ कुछ भी शेयर करने से। इसलिए जब हिना ने कहा कि वो गिव अप कर रहीं है मुझ पर, मैं कहा ठीक हैं।'
बेनाफ्शा के एलिमिनेशन के साथ ही घरवालों के अंदर बाहर जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: 'अंगूरी भाभी' इस प्रोड्यूसर से करने वाली हैं शादी!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us