Advertisment

बिग बॉस 10 का खिताब जीतने वाले मनवीर गुर्जर पहले बेचते थे दूध अब हैं सेलिब्रिटी

मनोज कुमार बसोइया उर्फ मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विजेता बने हैं। मनवीर नोयडा से हैं। वह किसान परिवार से आते हैं और नोयडा में उनका अपना दूध का डेयरी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 10 का खिताब जीतने वाले मनवीर गुर्जर पहले बेचते थे दूध अब हैं सेलिब्रिटी

मनवीर गुर्जर

Advertisment

मनोज कुमार बेसोया उर्फ मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विजेता बने हैं। मनवीर नोयडा से हैं। वह किसान परिवार से आते हैं और नोयडा में उनका अपना दूध का डेयरी है। शारीरिक तौड़ पर किसी पहलवान से कम न दिखने वाले मनवीर गुर्जर शिक्षा के मामले में भी कम नहीं है। 13 जनवरी 1987 को जन्में मनवीर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं।

मनवीर के साथियों का कहना है कि उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है। उन्हें अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद है। उन्हें सबसे ज्यादा कसरत करना और कब्बडी खेलना पसंद है।

मनवीर समाज सेवक भी है और आम आदमी पार्टी से गुज्जर सोसाइटी नोयडा के विकास कार्य को लेकर जूड़े हैं।

और पढ़ें:Bigg Boss 10: मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता

बिग बॉस 10 के विजेता ने घर में जाने से पहले अपने परिचय में मनवीर ने कहा था,' मैं 49 लोगों के ज्वाइंट फैमली में रहता हूं। परिवार का व्यापार संभालता हूं। मेरा काम अपने किराएदारों से पैसे इक्कठे करना है। मैं घर के अंदर आ रहा हूं, मुझसे उलजने से पहले जरूर सोच लेना।'

Source : News Nation Bureau

Big Boss 10 Manveer gujjar
Advertisment
Advertisment
Advertisment