बिग बॉस 10 के चौथे हफ्ते का ये 'वीकेंड का वार' एपिसोड था। वीकेंड का वार में सलमान खान के निशाने पर सेलिब्रिटीज थे। सलमान खान ने वीडियो और ऑडियो सुनाकर सभी की क्लास ली। वहीं टास्क में हिस्सा ना लेने वालों पर भी सलमान भड़के।
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ कंटेस्टेंट्स शो के दौरान अपनी मौजूदगी नहीं दिखा रहे हैं।
सलमान ने नितिभा पर उनके मेकअप किट ना शेयर करने पर भी नाराज़ हुए।
मनु पंजाबी को बिग बॉस ने दोबारा जेल में भेज दिया है।
रविवार को कोई सदस्य घर छोड़ कर जाएगा। एलिमिनेशन के लिए लोकेश, नवीन और राहुल नॉमिनेट हुए हैं।
वहीं अब देखना ये होगा कि रविवार को घर का कौन सदस्य घर छोड़ कर जाएगा!