वीकेंड का वार का अगाज सलमान खान और मौनी रॉय ने शानदार डांस के जरिए किया। रोयमोनी ने 'बेबी को बेस पसंद है' गाने पर डांस किया।
सलमान खान ने घरवालों के साथ एक बार फिर बल्लून वाला गेम खेला
सलमान के पुछने पर घरवालों ने गौरव चोपड़ा की वाणी के लिए दोस्ती को मतलब की दोस्ती कहा।
बिग बॉस के घर से रविवार को किसी एक सदस्य को जाना था। घरवालों को तब झटका लगा जब शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले राहुल देव शो से निष्कासित हो गए।
राहुल के शो से बाहर जाने की खबर सुनकर लोपा काफी भावुक हो गई और रोने लगी। राहुल देव घर से बाहर आए तो सलमान ने उन्हें बिग बॉस के घर में उनका अब तक का सफर दिखाया।