BIG BOSS 10: राहुल देव बिग बॉस के घर से हुए बाहर

बिग बॉस के घर से आज किसी एक सदस्य को जाना था। घरवालों को तब झटका लगा जब शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले राहुल देव शो से निष्कासित हो गए।

बिग बॉस के घर से आज किसी एक सदस्य को जाना था। घरवालों को तब झटका लगा जब शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले राहुल देव शो से निष्कासित हो गए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
BIG BOSS 10: राहुल देव बिग बॉस के घर से हुए बाहर

गौरव चोपड़ा

वीकेंड का वार का अगाज सलमान खान और मौनी रॉय ने शानदार डांस के जरिए किया। रोयमोनी ने 'बेबी को बेस पसंद है' गाने पर डांस किया।

Advertisment

सलमान खान ने घरवालों के साथ एक बार फिर बल्लून वाला गेम खेला

सलमान के पुछने पर घरवालों ने गौरव चोपड़ा की वाणी के लिए दोस्ती को मतलब की दोस्ती कहा।

बिग बॉस के घर से रविवार को किसी एक सदस्य को जाना था। घरवालों को तब झटका लगा जब शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले राहुल देव शो से निष्कासित हो गए।

राहुल के शो से बाहर जाने की खबर सुनकर लोपा काफी भावुक हो गई और रोने लगी। राहुल देव घर से बाहर आए तो सलमान ने उन्हें बिग बॉस के घर में उनका अब तक का सफर दिखाया।

rahul dev bigg boss 10
      
Advertisment