Bigg Boss 10 : 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए ओम स्वामी!

'बिग बॉस 10' के वीकेंड वार में आज ओम स्वामी को घर के सिक्रेट रूम में ले जाया गया। जहां से वह घर के सभी सदस्यों को देख रहे हैं।

'बिग बॉस 10' के वीकेंड वार में आज ओम स्वामी को घर के सिक्रेट रूम में ले जाया गया। जहां से वह घर के सभी सदस्यों को देख रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10 : 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए ओम स्वामी!

ओम स्वामी (फाइल फोटो)

'बिग बॉस 10' के वीकेंड वार में आज ओम स्वामी को घर के सिक्रेट रूम में ले जाया गया। जहां से वह घर के सभी सदस्यों को देख रहे हैं। जी हां, ये वही ओम स्वामी हैं, जो 'बिग बॉस' के घर में सबका एंटरटेनमेंट करते हैं। सभी सदस्यों को लग रहा है कि स्वामी जी घर से बाहर चले गए हैं।

Advertisment

स्वामी जी के सिक्रेट रूम में जाने के बाद हर कोई फील कर रहा है कि स्वामी जी उनकी वजह से बाहर हो गए हैं। सभी घर वाले इस समय उनके लिए घर में आने की दुआ कर रहे हैं। वहीं मनु पंजाबी, मानवीर गुर्जर अपने व्यवहार पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए नजर आए कि उन्होंने स्वामी जी के साथ अच्छा नहीं किया।

वहीं दूसरी ओर ​नितिभा कौल ने आज सुरक्षा कवच जीत लिया है।



Om Swami Ji bigg boss 10
Advertisment