/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/06/69-Cwl8cnnVQAATLjV.jpg)
ओम स्वामी (फाइल फोटो)
'बिग बॉस 10' के वीकेंड वार में आज ओम स्वामी को घर के सिक्रेट रूम में ले जाया गया। जहां से वह घर के सभी सदस्यों को देख रहे हैं। जी हां, ये वही ओम स्वामी हैं, जो 'बिग बॉस' के घर में सबका एंटरटेनमेंट करते हैं। सभी सदस्यों को लग रहा है कि स्वामी जी घर से बाहर चले गए हैं।
#OmSwami constantly keeps a watch on the gharwale from the secret room! Tune-in tomorrow for more masala! #BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2016
स्वामी जी के सिक्रेट रूम में जाने के बाद हर कोई फील कर रहा है कि स्वामी जी उनकी वजह से बाहर हो गए हैं। सभी घर वाले इस समय उनके लिए घर में आने की दुआ कर रहे हैं। वहीं मनु पंजाबी, मानवीर गुर्जर अपने व्यवहार पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए नजर आए कि उन्होंने स्वामी जी के साथ अच्छा नहीं किया।
#OmSwami ji exits the #BB10 house!
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2016
RT and share your views! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/bCHXjZshaV
वहीं दूसरी ओर नितिभा कौल ने आज सुरक्षा कवच जीत लिया है।