Bigg Boss 10: 27 NOVEMBER वीकेंड का वार में विद्या बालन बनी घर की मेहमान, शो में हुई वाइल्ड कार्ड कंटस्टेंट की एंट्री

विकेंड का वार में सलमान खान ने अपने अंदाज में शो की शुरूआत की।

विकेंड का वार में सलमान खान ने अपने अंदाज में शो की शुरूआत की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss 10: 27 NOVEMBER वीकेंड का वार में विद्या बालन बनी घर की मेहमान, शो में हुई वाइल्ड कार्ड कंटस्टेंट की एंट्री

ANI

वीकेंड का वार में सलमान खान ने अपने अंदाज में शो की शुरूआत की। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन भी शो में शामिल हुई। सलमान खान ने 2016 के DDLG का एक लुक दिखाया। सलमान शाहरुख के पोस्टर के साथ फिल्म टाइटेनिक के पोज में दिखे।

Advertisment


फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन बिग बॉस के घर में मेहमान के रूप में आई। विद्या ने घरवालों से 'कहानी' नामक टास्क करवाया। घरवालों ने ओम स्वामी की नकल की जिससे देख विद्या हंस-हंस कर लोट-पोट हो गई।

ओम स्वामी ने वाणी और गौरव चोपड़ा के दोस्ती को लेकर नेगेटिव कमेंट किया जिससे दोनों काफी गुस्सा हो गए।

घर में JasonShah की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इनके अलावा अभिनेता साहिल आनंद भी घर में आए हैं।

मनु पंजाबी ने मोनालिसा से कहा कि वो उसके साथ हैं और आखिरी तक उसके लिए लड़ेंगे।

Salman Khan big-boss Big Boss 10
      
Advertisment