BIGG BOSS 10: मोनालिसा-विकरांत के शादी की तैयारियां शुरू, आज हुई 'हल्दी' की रस्म

बिग बॉस शो में प्रतिभागी मोनालिसा की शआदी उनके ब्वायफ्रेंड विकरांत से करा रहे हैं। आज घर में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।

बिग बॉस शो में प्रतिभागी मोनालिसा की शआदी उनके ब्वायफ्रेंड विकरांत से करा रहे हैं। आज घर में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
BIGG BOSS 10: मोनालिसा-विकरांत के शादी की तैयारियां शुरू, आज हुई 'हल्दी' की रस्म

बिग बॉस के घर में पिछले कई सीजन में प्रतिभागियों के बीच प्यार हुआ है लेकिन बिग बॉस 10 में पहली बार घर के अंदर किसी प्रतिभागी की शादी कराई जा रही है। बिग बॉस घर के अंदर मोनालिसा की शादी उनके ब्वॉयफ्रेंड विकरांत से करा रहे हैं। आज घर में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।

Advertisment


बिग बॉस के घर में मोनालिसा की शादी की तैयारी चल रही है। घर में शादी का पूरा माहोल बना है। बिग बॉस ने सूबह 'साजन जी घर आए' गाना बजा कर घरवालों को उठाया।

बिग बॉस ने मोनालिसा को कनफेशन रूम में बुलाकर सरप्राइज दिया। मोनालिसा अपने  ब्वॉयफ्रेंड को देख कर बेहद खुश हुई।

मोनालिसा को विकरांत ने शादी के लिए प्रपोज किया

घरवाले भी मोनालिसा के साथ विकरांत के साथ एक्टिविटी रूम से आते हुए देखकर बेहद खुश हुए।

बिग बॉस ने घरवालों को लड़कीवाले और लड़केवाले दो टीमों में बांटा। मनु, लोपा और रोहन लड़कीवाले बने और बानी और मनवीर गुज्जर लड़के बाले बने।

मनु पंजाबी विकरांत के एक टिप्पणि पर नाराज दिखे।

घर में शादी के लिए हल्दी का कार्रक्रम शुरू हो गया

विकरांत ने मोनालिसा को घर के सभी सदस्यों को लेकर बाहर जनता की प्रतिक्रिया बताई।

Vikrant monalisa Mona Lisa bigg boss 10
Advertisment