/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/25/43-biggboss25jan.jpg)
बिग बॉस के घर में हुआ ढाबा टास्क (फोटो: ट्विटर)
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 10' का मंगलवार को 100वां एपिसोड है। घरवालों की सुबह 'ओपो एफ-1' की ट्यून पर होती है। वहीं, मनु पंजाबी शायरी कह कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। मनु और मनवीर गुर्जर बानी के साथ घर में बिताए लम्हे और अपनी महत्वाकांक्षाओं को जाहिर करते हैं।
बिग बॉस सभी घरवालों को फिनाले वीक में आने के लिए बधाई देते हैं तो वहीं बानी मैसेज पढ़कर बताती हैं कि 'बीबी ढाबा' नया टास्क है। इस टास्क के तहत घरवालों को दो टीम में बांटा गया। बानी की टीम में मनु पंजाबी तो लोपामुद्रा की टीम में रोहन थे। वहीं, मनवीर गुर्जर को ढाबे का सख्त मालिक बनाया गया।
.@bani_j reads out Bigg Boss' message about their next task - BB Dhaba! #BB10GrandFinalepic.twitter.com/2QWTgrEmEe
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 24, 2017
लोपा और बानी दोनों की टीम को बिग बॉस के ऑर्डर के अनुसार एक जैसी डिश बनानी है। बिग बॉस ने यह भी निर्णय लिया कि अगर घरवालों ने सफलतापूर्वक 'बीबी ढाबा' टास्क पूरा कर लिया तो सभी के लिए शानदार डिनर का आयोजन किया जाएगा। मनवीर को जज बनाया गया है। वो डिश के लुक और टेस्ट के मुताबिक बताएंगे कि कौन-सी टीम ने बेहतर काम किया है।
#ManveerGurjar will have to judge which Team was better based on the look and taste of the dish! #BB10GrandFinalepic.twitter.com/CKJrqjCuuw
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 24, 2017
टास्क शुरू होते ही दोनों टीमों को स्टोर रूम से खाने का सामान लाना है। पहली रिंग बजते ही लोपा और बानी स्टोर रूम की तरफ भागती हैं और लेकिन बानी चाइनीज डिश के लिए पहले सामान उठाकर बाहर आ जाती हैं। चाइनीज डिश बनने के बाद दोनों टीमें मनवीर के सामने अपनी डिश पेश करती हैं। मनवीर को बानी की डिश पसंद आती है और वो पहले राउंड में बानी की टीम को विनर घोषित करते हैं।
The task has begun and both the teams have to collect their ingredients from the store room! #BB10GrandFinalepic.twitter.com/yY8gFu9fPh
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 24, 2017
'बीबी ढाबा' टास्क के सेकेंड राउंड में दोनों टीमों को इटैलियन डिशन बनानी है। एक तरफ लोपा मुद्रा स्टोर रूम से सभी सामान उठाने की कोशिश करती हैं तो वहीं बानी सिर्फ अपनी जरूरत का सामान उठाती हैं। इसके बावजूद बानी कुछ जरूरी सामान उठाना भूल जाती हैं और लड़ना शुरू कर देती हैं। लोपा दूसरी टीम से सामान शेयर करने का निवेदन करती हैं, लेकिन बानी साफ मना कर देती हैं।
.@lopa9999 starts fighting after she realizes that she has missed the important ingredients! #BB10GrandFinalepic.twitter.com/Fi30vVjKLV
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 24, 2017
जरूरत का सामान नहीं मिलने पर लोपा भड़क जाती हैं और इसके बाद वो बानी को सामान देना बंद कर देती हैं। मनवीर जब दोनों के बीच हस्तक्षेप करते हैं तो रोहन उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं। इस पर मनवीर और रोहन के बीच बहस शुरू हो जाती है। वहीं, दोनों टीमों की डिश बनने के बाद मनवीर को लोपा की डिश अच्छी लगती है, लेकिन वो बानी को विनर घोषित करते हैं।
टास्क के तीसरे राउंड में दोनों टीम को मीठी डिश बनानी है। लोपा की टीम अपनी डिश बनाना शुरू कर देती है, लेकिन बानी की टीम अभी भी असमंजस में है कि वो क्या बनाए। हालांकि, दोनों टीमें मीठी डिश बनाकर मनवीर के सामने पेश करती हैं। मनवीर को लोपा की डिश पसंद नहीं आती है और एक बार फिर वो बानी को विनर घोषित करते हैं। वहीं, मनवीर के कमेंट से लोपा नाराज हो जाती हैं।
इसी दौरान बिग बॉस टास्क खत्म होने की घोषणा करते हैं और उन्हें शानदार डिनर के लिए आमंत्रित भी करते हैं। बिग बॉस के घर में आए मेहमान शेफ जोरावर कालरा को देखकर घरवाले काफी उत्साहित हो जाते है। सभी शेफ के साथ मिलकर डिनर करते हैं। घर से बाहर जाने से पहले जोरावर सभी को फिनाले के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
कल घर में किसी एक प्रतिभागी का आखिरी दिन होगा। बानी या रोहन? कौन होगा घर से बाहर..यह देखने के लिए करना होगा कल तक का इंतज़ार!