Bigg Boss 10: सलमान खान ने प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाला, अगर शो में दोबारा आईं तो मैं चैनल के साथ काम नहीं करूंगा

'बिग बॉस 10' की प्रतिभआगी प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने घर से बाहर निकाल दिया है। इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि होस्ट ने किसी प्रतिभआगी को घर से बाहर निकाल दिया।

'बिग बॉस 10' की प्रतिभआगी प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने घर से बाहर निकाल दिया है। इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि होस्ट ने किसी प्रतिभआगी को घर से बाहर निकाल दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss 10: सलमान खान ने प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाला, अगर शो में दोबारा आईं तो मैं चैनल के साथ काम नहीं करूंगा

'बिग बॉस 10' की प्रतिभागी प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने घर से बाहर निकाल दिया है। इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि होस्ट ने किसी प्रतिभागी को घर से बाहर निकाला है।

Advertisment

प्रियंका जग्गा का व्यवहार घर में शुरू से ही खराब रहा है। वह कई मौको पर सलमान खान से भी बहस करती हुई नजर आई। इस हफ्ते 'वीकेंड के वार' में सलमान ने कहा कि प्रियंका बहुत ज्यादा गाली देती हैं। जिस पर प्रियंका ने कहा वह ऐसा आगे भी करेंगी। बस फिर क्या था सलमान को गुस्सा आ गया सलमान ने कहा कि वह उनके घर से अभी निकल जाए।

सलमान ने कहा, 'अगर प्रियंका इस शो में कभी भी आई या कलर्स चैनल के साथ कोई भी काम किया तो सलमान इस चैनल के साथ कोई काम नहीं करेंगे।
घर से बाहर आकर प्रियंका ने अपने फेसबुक पर लिखा कि बाहर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

Salman Khan bigg boss 10
      
Advertisment