'बिग बॉस 10' की प्रतिभागी प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने घर से बाहर निकाल दिया है। इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि होस्ट ने किसी प्रतिभागी को घर से बाहर निकाला है।
प्रियंका जग्गा का व्यवहार घर में शुरू से ही खराब रहा है। वह कई मौको पर सलमान खान से भी बहस करती हुई नजर आई। इस हफ्ते 'वीकेंड के वार' में सलमान ने कहा कि प्रियंका बहुत ज्यादा गाली देती हैं। जिस पर प्रियंका ने कहा वह ऐसा आगे भी करेंगी। बस फिर क्या था सलमान को गुस्सा आ गया सलमान ने कहा कि वह उनके घर से अभी निकल जाए।
सलमान ने कहा, 'अगर प्रियंका इस शो में कभी भी आई या कलर्स चैनल के साथ कोई भी काम किया तो सलमान इस चैनल के साथ कोई काम नहीं करेंगे।
घर से बाहर आकर प्रियंका ने अपने फेसबुक पर लिखा कि बाहर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।