New Update
बिग बॉस 10 ग्रैंड फिनाले विजेता मनवीर गुर्जर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिग बॉस 10 ग्रैंड फिनाले विजेता मनवीर गुर्जर
बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले के विजेता के नाम का ऐलान हो गया है। इस बार बिग बॉस का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया है। घर में कॉमनर्स की टीम की तरफ आए मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्राफी और 40 लाख की ईनामी राशि मिली है।
मनवीर के इस जीत पर शो के अन्य प्रतिभागियों नो उन्हें बधाई दी।
बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके राहुल देव ने बधाई देते हुए ट्वीट कियी कि मनवीर की विनम्रता ने हम सब का दिल छुआ।
His humility touched all .. #ManveerGujar winner of #BB10 @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND 👏👏👏
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) January 29, 2017
इस सीजन के अलावा बिग बॉस के पहले सीजन के प्रतिभागियों ने भी मनवीर को बधाई दी। वीजे एंडी ने कहा,'मुबारक हो मनवीर, अपनी कामयाबी का जश्न मनाओ।'
Congrats #manveergurjar Enjoy your success.
— Andy (@iAmVJAndy) January 29, 2017
बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह ने ट्वीट किया,'मनवीर तुम्हें बधाई हो, बानी तुमने अच्छा खेला और हमारा दिल जीता।
CONGRATS MANVEER 👍🏼
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) January 29, 2017
Well done BANI u played it UR way & won our 💕!#BB10#BB10GrandFinale@RajCheerfull @BiggBoss@EndemolShineInd