बिग बॉस 10 ग्रैंड फिनाले जीतने पर मनवीर गुर्जर को ट्विटर पर सेलिब्रिटियों ने दी बधाई

बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले के विजेता के नाम का ऐलान हो गया है। इस बार बिग बॉस का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया है। घर में कॉमनर्स की टीम की तरफ आए मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्राफी और 40 लाख की ईनामी राशि मिली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 10 ग्रैंड फिनाले जीतने पर मनवीर गुर्जर को ट्विटर पर सेलिब्रिटियों ने दी बधाई

बिग बॉस 10 ग्रैंड फिनाले विजेता मनवीर गुर्जर

बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले के विजेता के नाम का ऐलान हो गया है। इस बार बिग बॉस का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया है। घर में कॉमनर्स की टीम की तरफ आए मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्राफी और 40 लाख की ईनामी राशि मिली है।

Advertisment

मनवीर के इस जीत पर शो के अन्य प्रतिभागियों नो उन्हें बधाई दी।

बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके राहुल देव ने बधाई देते हुए ट्वीट कियी कि मनवीर की विनम्रता ने हम सब का दिल छुआ।

इस सीजन के अलावा बिग बॉस के पहले सीजन के प्रतिभागियों ने भी मनवीर को बधाई दी। वीजे एंडी ने कहा,'मुबारक हो मनवीर, अपनी कामयाबी का जश्न मनाओ।'

Big Boss 10 manveer gurjar
      
Advertisment