'बिग बॉस' 10: आपस में भिड़े रोहन-आकांक्षा

'बिग बॉस' 10 दूसरे हफ्ते में काफी इंटरेस्टिंग हो गया है। शो के नौवें दिन सेवक और मालिक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

'बिग बॉस' 10 दूसरे हफ्ते में काफी इंटरेस्टिंग हो गया है। शो के नौवें दिन सेवक और मालिक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बिग बॉस' 10: आपस में भिड़े रोहन-आकांक्षा

@colors

'बिग बॉस' 10 दूसरे हफ्ते में काफी इंटरेस्टिंग हो गया है। शो के नौवें दिन सेवक और मालिक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। रोहन मेहरा ने आकांक्षा शर्मा और लोकेश कुमार से सवाल कि क्या तुमने बाथरूम का प्रयोग करने से पहले किसी से भी परमिशन ली।

Advertisment

इस पर आकांक्षा ने कहा, 'हमें किसी से परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने सुबह होने के बाद वहां सिर्फ ब्रश किया था।

आज टास्क के दौरान सभी सदस्य काफी अक्रामक हो गए थे। यहां तक की हाथापाई पर भी उतर आए।

bigg-boss bigg boss 10 Bigg Boss 10 contestants
      
Advertisment