रिएलिटी शो बिगबॉस 10 के 37 वें दिन अभिनेत्री सनी लियोनी घर वालों से मिलने बिग बॉस हाउस पहुंची। सनी लियोन पांच साल पहले खुद बिग बॉस प्रतियोगी रह चुकी हैं।
37 वें दिन सेलिब्रिटी और इंडिया वालों को इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से बचने के लिए फनी वीडियो बनाने का टास्क मिला था जिसको सनी लियोनी ने जज किया।
इस टास्क में जो भी टीम टास्क में जीत दर्ज करती वो टीम इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच जाती और जो भी टीम इसमें हारती उस टीम के सभी सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हो जाते।
इस टास्क में लोपामुद्रा की टीम ने बाजी मारी जिसके बाद अब इस हफ्ते बानी जे की टीम से मानवीर, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, नितिभा कौल, और बानी जे खुद नॉमिनेट होंगी और वीकेंड पर किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ेगा
सनी ने बिगबॉस प्रतियोगी मनु पंजाबी को शोले फिल्म में धर्मेंद वाला किरदार यानि की वीरू का किरदार निभाने के लिए दिया जबकि स्वामी ओम ने गब्बर का किरदार निभाया। सनी लियोनी ने शोले में बसंती की भूमिका निभाने वाली हेमा मालिनी के गाने जब तक है जान पर डांस भी किया । .