बिग बॉस 10: लोपामुद्रा टीम ने टास्क में मारी बाजी, बानी जे की पूरी टीम हुई नॉमिनेट

रिएलिटी शो बिगबॉस 10 के 37 वें दिन अभिनेत्री सनी लियोनी घर वालों से मिलने बिग बॉस हाउस पहुंची

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: लोपामुद्रा टीम ने टास्क में मारी बाजी, बानी जे की पूरी टीम हुई नॉमिनेट

रिएलिटी शो बिगबॉस 10 के 37 वें दिन अभिनेत्री सनी लियोनी घर वालों से मिलने बिग बॉस हाउस पहुंची। सनी लियोन पांच साल पहले खुद बिग बॉस प्रतियोगी रह चुकी हैं।

Advertisment

37 वें दिन सेलिब्रिटी और इंडिया वालों को इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से बचने के लिए फनी वीडियो बनाने का टास्क मिला था जिसको सनी लियोनी ने जज किया।

इस टास्क में जो भी टीम टास्क में जीत दर्ज करती वो टीम इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच जाती और जो भी टीम इसमें हारती  उस टीम के सभी सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हो जाते।

 

इस टास्क में लोपामुद्रा की टीम ने बाजी मारी जिसके बाद अब इस हफ्ते बानी जे की टीम से मानवीर, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, नितिभा कौल, और बानी जे खुद नॉमिनेट होंगी और वीकेंड पर किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ेगा

 

सनी ने बिगबॉस प्रतियोगी मनु पंजाबी को शोले फिल्म में धर्मेंद वाला किरदार यानि की वीरू का किरदार निभाने के लिए दिया जबकि स्वामी ओम ने गब्बर का किरदार निभाया। सनी लियोनी ने शोले में बसंती की भूमिका निभाने वाली हेमा मालिनी के गाने जब तक है जान पर डांस भी किया । .

 

bigboss new season lopamudra team day 37 Colors Big Boss 10 Salman Khan
      
Advertisment