रिएलिटी शो बिगबॉस 10 के 37 वें दिन अभिनेत्री सनी लियोनी घर वालों से मिलने बिग बॉस हाउस पहुंची। सनी लियोन पांच साल पहले खुद बिग बॉस प्रतियोगी रह चुकी हैं।
37 वें दिन सेलिब्रिटी और इंडिया वालों को इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से बचने के लिए फनी वीडियो बनाने का टास्क मिला था जिसको सनी लियोनी ने जज किया।
Gharwale heartily welcome @sunnyleone in the #BB10 house and the environment is super energetic right now! Have you tuned-in yet? pic.twitter.com/u32OMQM43F
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2016
इस टास्क में जो भी टीम टास्क में जीत दर्ज करती वो टीम इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच जाती और जो भी टीम इसमें हारती उस टीम के सभी सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हो जाते।
Looks like @RahulDevRising has already impressed @SunnyLeone! Will Team @bani_j win this round of the Viral Video Task? #BB10pic.twitter.com/nDeCIjf7js
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2016
इस टास्क में लोपामुद्रा की टीम ने बाजी मारी जिसके बाद अब इस हफ्ते बानी जे की टीम से मानवीर, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, नितिभा कौल, और बानी जे खुद नॉमिनेट होंगी और वीकेंड पर किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ेगा
Team @lopa9999 decide to go with their 'Sadhu and Haseena' theme! #BB10pic.twitter.com/KztQNLc28r
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2016
सनी ने बिगबॉस प्रतियोगी मनु पंजाबी को शोले फिल्म में धर्मेंद वाला किरदार यानि की वीरू का किरदार निभाने के लिए दिया जबकि स्वामी ओम ने गब्बर का किरदार निभाया। सनी लियोनी ने शोले में बसंती की भूमिका निभाने वाली हेमा मालिनी के गाने जब तक है जान पर डांस भी किया । .