'बिग बॉस' के वीकेंड वार में आज यानि 20 नवंबर को लोकेश शर्मा को एलिमिनेट कर दिया गया है। लोकेश शो में इंडिया वालों की टीम से थी।
आपको बता दें कि राहुल देव और मोनालिसा के मुकाबले लोकेश को कम वोट मिले, जिससे उन्हें घर को अलविदा कहना पड़ा।
घर में लोकेश शर्मा को सलमान खान का फेवरेट माना जाता है। वहीं लोकेश के जाने से मनवीर गुर्जर काफी निराश नजर आए। इससे एक दिन पहले करन मेहरा को एलिमिनेट किया गया था। इसके साथ ही घर वालों के लिए खुशखबरी है कि आज यानि 21 नवंबर को वह सनी लियोनी से मिलेंगे।