/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/14/100-manveernitibha.jpg)
मनवीर सिंह और नितिभा कौल
'बिग बॉस' में शनिवार को वीकेंड के वार में नितिभा कौल को एलिमिनेट किया गया। वहीं मनवीर सिंह को फिनाले का टिकट मिल गया है और मोनालिया भी अपने आपको सेफ रखने में कामयाब हुईं।
'बिग बॉस' ने ऐलान किया कि मनु पंजाबी को व्यूवर्स टॉप-2 में देखना चाहता हैं, उसके पक्ष में काफी लोगों ने वोट किया है। सलमान खान ने इस हफ्ते मनवीर गुर्जर को फिनाले का टिकट मिलने पर मुबारकबाद दी।
नितिभा कौल, जो कि 'बिग बॉस' के घर में एक कॉमनर बन कर आई थीं, उन्होंने घरवालों की तरफ से खूब सारा प्यार और इज्जत पाई। नितिभा ने 13 हफ्तों के दौरान घर में होने वाले हर टास्क को बखूबी पूरा किया
#NitibhaKaul gets eliminated and @MonalisaAntara is announced safe from eliminations! #BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 14, 2017
.@MonalisaAntara breaks down after her fight with @themanupunjabi & #ManveerGurjar! #BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 14, 2017
Gear up for an extra dose of entertainment as @BeingSalmanKhan and @Govinda_HeroNo1 meet tonight on #BB10WeekendKaVaar! #Videopic.twitter.com/euuYrmXZc2
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 14, 2017
नितिभा मिस इंडिया प्रतियोगिता में भागीदारी कर चुकी है। दिल्ली में रहने वाली नितिभा गूगल मार्केटिंग सॉल्यूशन में एसोसिएट के तौर पर काम करती थी। उन्हें गाना, नाचना, संगीत सुनना, तैरना और पढ़ना पसंद है।