Bigg Boss 10, 30 December: न्यू ईयर का वार, करिश्मा की दमदार परफॉर्मेंस ने बनाया दीवाना

करिश्मा तन्ना ने 'लैला में लैला' गाने पर डांस किया, जिससे हर कोई उनके ठुमकों पर थिरकने के लिए मजबूर हो गया।

करिश्मा तन्ना ने 'लैला में लैला' गाने पर डांस किया, जिससे हर कोई उनके ठुमकों पर थिरकने के लिए मजबूर हो गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10, 30 December: न्यू ईयर का वार, करिश्मा की दमदार परफॉर्मेंस ने बनाया दीवाना

करिश्मा तन्ना दमदार परर्फोमेंस देते हुए

'बिग बॉस' के घर में आज न्यू इयर का वार स्पेशल एपिसोड दिखाया गया। जी हां, 'बिग बॉस' के घर में पहले रह चुकी कंटेंस्टेंट करिश्मा तन्ना की दमदार परर्फोमेंस ने आज सबको अपना दीवाना बना दिया। करिश्मा तन्ना ने 'लैला में लैला' गाने पर डांस किया, जिससे हर कोई उनके ठुमकों पर थिरकने के लिए मजबूर हो गया।

Advertisment

वहीं मनवीर गुर्जर ने अपनी लाजवाब शायरी से सभी घर वालों का दिल जीत लिया। घर के सभी सदस्यों ने नए साल के जश्न में परर्फोमेंस दी।

इस साल पूरे देश में नए साल का जश्न पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है। हर कोई इसे अपने अपने अंदाज में मना रहा है, ऐसे में 'बिग बॉस' के घरवाले इस खास मौके को कैसे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा शो में मोनालिसा, लोपा मुद्रा, नीतिभा कौल ने भी जमकर इंज्वाय किया।

Salman Khan bigg boss 10
      
Advertisment