बिग बॉस के इस हफ्ते में दो कंटेस्टेंट्स को घर छोड़ के जाना है। एलिमिनेशन के दिन सलमान खान ने करन मेहरा को घर के बाहर भेजने की घोषणा कर दी। करन के घर छोड़ के जाने के बाद अब घरवालों में सस्पेंस बढ़ गया है। Advertisment घर से बाहर जाने के लिए करन मेहरा, राहुल देव, मोनालिसा और लोकेश शर्मा के नामों पर सस्पेंस था। वहीं करन के एलिमिनेट होने पर घर के कई सदस्यों की आंखें नम हो गई। इससे पहले स्टार सलमान खान के साथ नागिन-2 सीरियल की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दमदार परफॉर्मेंस दिया।