Bigg Boss 10, 14 November- मनु पंजाबी ने उठाया ओम स्वामी पर हाथ

कंटेस्टेंट्स के बीच माहौल भी काफी गर्म था। कैप्टन बानी को लगता है कि घर के लोग उनसे फालतू के मुद्दों पर बहस कर रहे हैं।

कंटेस्टेंट्स के बीच माहौल भी काफी गर्म था। कैप्टन बानी को लगता है कि घर के लोग उनसे फालतू के मुद्दों पर बहस कर रहे हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
Bigg Boss 10, 14 November- मनु पंजाबी ने उठाया ओम स्वामी पर हाथ

Photo Credit- @Bigg Boss

इस एपिसोड में कंटेस्टेंटस के दिन की शुरुआत तुनक-तुनक गाने से हुई। इसके साथ ही सोमवार नॉमिनेशन का दिन था। कंटेस्टेंट्स के बीच माहौल भी काफी गर्म था। कैप्टन बानी को लगता है कि घर के लोग उनसे फालतू के मुद्दों पर बहस कर रहे हैं। मोनालिसा, मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी कैप्टन बानी और ओम स्वामी से परेशान हैं।

Advertisment

बिग बॉस ने घरवालों को 4 बोरिंग कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने को कहा। इसके बाद नितिभा कौल ने अपना इम्यूनिटी मेडालियन का इस्तेमाल करके दोबारा नॉमिनेशन से बच गयीं हैं। कुछ देर बाद ही मनु पंजाबी और मोनालिसा का गुस्सा स्वामी जी पर फूट पड़ा।

बिग बॉस ने मनवीर गुर्जर को कहा कि वो 4 लोगों को नॉमिनेट करें जिस पर उन्होंने करन मेहरा, राहुल देव, रोहन और गौरव चोपड़ा को नॉमिनेट किया।

लेकिन सबकी रज़ामंदी ना होने पर बिग बॉस ने राहुल देव, मोनालिसा, लोकेश कुमारी और करन मेहरा को नॉमिनेट कर दिया।

Salman Khan bigg boss 10
      
Advertisment