इस एपिसोड में कंटेस्टेंटस के दिन की शुरुआत तुनक-तुनक गाने से हुई। इसके साथ ही सोमवार नॉमिनेशन का दिन था। कंटेस्टेंट्स के बीच माहौल भी काफी गर्म था। कैप्टन बानी को लगता है कि घर के लोग उनसे फालतू के मुद्दों पर बहस कर रहे हैं। मोनालिसा, मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी कैप्टन बानी और ओम स्वामी से परेशान हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को 4 बोरिंग कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने को कहा। इसके बाद नितिभा कौल ने अपना इम्यूनिटी मेडालियन का इस्तेमाल करके दोबारा नॉमिनेशन से बच गयीं हैं। कुछ देर बाद ही मनु पंजाबी और मोनालिसा का गुस्सा स्वामी जी पर फूट पड़ा।
बिग बॉस ने मनवीर गुर्जर को कहा कि वो 4 लोगों को नॉमिनेट करें जिस पर उन्होंने करन मेहरा, राहुल देव, रोहन और गौरव चोपड़ा को नॉमिनेट किया।
लेकिन सबकी रज़ामंदी ना होने पर बिग बॉस ने राहुल देव, मोनालिसा, लोकेश कुमारी और करन मेहरा को नॉमिनेट कर दिया।