'वीकेंड का वार' के इस एपिसोड में सलमान खान ने जुम्मे की रात और थारो फोटो नथी... गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। इसके बाद इस एपिसोड के मेहमान तनिषा मुखर्जी और वीजे एंडी ने उनको स्टेज पर ज्वाइन किया।
दोनों मेहमानों ने कहा कि इंडियावाले, सेलिब्रिटीज से काफी इंटरेस्टिंग हैं। तनिषा को लगता है कि वीजे बानी अपनी कप्तानी के दौरान काफी परेशान हैं। इन दोनों के साथ ही म्यूजिक डॉयरेक्टर हिमेश रेशमियां ने भी स्टेज पर शिरकत की।
बानी ने उन्हें अपना एक्सपीरियंस बताया।
वहीं वीजे एंडी और तनिषा ने बताया कि उन्हें लगता है कि स्वामी जी बहुत झूठ बोलते हैं और इसके बारे में उन दोनों ने स्वामी जी से सवाल किया। जिस पर स्वामी जी ने मजाक में काफी गोल-मोल जवाब दिया।
वहीं इसके बाद सलमान खान ने भी स्वामी जी को इस मैटर पर घेरा और कहा कि वो गेम खेल रहे है। जिसे बाद में स्वामी जी ने मान लिया।
इसके बाद घरवालों को कुछ टिप्स देकर दोनों मेहमान चले गए।
मनु पंजाबी और वीजे बानी के बीच काफी बहस भी हो गई। इसके बाद सलमान ने सबको बताया कि स्वामी जी को सीक्रेट रूम में रखा गया था।
और आखिर में एलिमिनेशन के दौरान सलमान ने बताया कि नवीन प्रकाश एलिमिनेट हो गए हैं। सलमान ने नितिभा से कहा कि वो उन्हें बचा सकतीं थी।