(Photo Credit: @BiggBoss Official Twitter Handle)
बिग बॉस 10 के घर का माहौल हर दिन-पर-दिन गर्म होता जा रहा है। ये एपिसोड कैप्टन बानी के नाम रहा। कैप्टन बनने के बाद नॉमिनेट होने के बावजूद भी वो इम्यूनिटी का इस्तेमाल करके बच सकती हैं। घर में उनके सोने के लिए एक स्पेशल बेड का बंदोबस्त किया गया है।
वहीं बानी जे ने दो कंटेस्टेंट्स को अपने साथ लंच करने का मौका दिया है और उन्होंने मनु को चुना क्योंकि उन्हें खाना-पीना पसंद है।
.@bani_j decides to give #ManuPunjabi the 'inaam'! #BB10pic.twitter.com/WHVfnPJQkY
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016
इसके साथ ही कैप्टन बानी ने लोपमुद्रा को सजा देने का फरमान सुनाया क्योंकि कैप्टन ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की थी।
.@bani_j punishes @lopa9999 because she lied twice! But Lopa shouts, says she wants a valid reason! Who do you think is right? #BB10pic.twitter.com/XLLvHbfD7b
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016
इसके बाद बिग बॉस ने कैप्टन बानी से घर के दो सदस्यों को जेल भेजने के लिए पूछा तो उन्होंने ओम स्वामी और मनु पंजाबी को सलाखों के पीछे भेजने को कहा।
.@bani_j decides to put #OmSwami and #ManuPunjabi behind the bars! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016
वहीं कुछ घरवाले और मनु पंजाबी कैप्टन बानी के इस फैसले से खुश नहीं हैं।
.@bani_j is upset because people are not happy with her decisions! #BB10pic.twitter.com/hSM8H3sE70
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016
इस दौरान बिग बॉस के एक टास्क के दौरान नवीन प्रकाश घायल हो गए जिसके बाद उन्हें एक मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई।
#NavinPrakash gets hurt while performing the task! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016
इस टास्क में टीम ए को राहुल देव ने विनर घोषित कर दिया।
.@RahulDevRising declares Team A as winners! Bigg Boss congratulates them! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2016