New Update
बिग बॉस 10: सलमान खान के साथ करिश्मा तन्ना और दिबांग (@Biggboss)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिग बॉस 10: सलमान खान के साथ करिश्मा तन्ना और दिबांग (@Biggboss)
शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर वालों से बात की। सलमान ने सबसे पहले घर वालों से उनके साथियों के बारे में पूछा। इस हफ्ते घर से 7 घरवाले नॉमिनेटेड थे। इस बीच स्टेज पर मौजूद स्टार सलमान खान ने ओम स्वामी को ब्रेकिंग न्यूज टास्क भी दिया था। ओम स्वामी ने सलमान को बताया सेलिब्रिटीज और इंडियन्स अब भी अपना गेम अलग अलग टीम्स की तरह खेल रहे हैं।
बानी जे को वॉकआउट क्वीन का दर्जा दिया गया है।
ओम स्वामी ने कहा कि उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है और वो शो जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। वहीं सलमान खान ने कहा स्वामी को घरवालों से बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए।
.@BeingSalmanKhan tells #OmSwami that he has no right to pass personal comments! #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/2EhHSnnt28
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 10, 2016
वहीं ओम स्वामी ने किचन एरिया में पेशाब करने की बात पर माफी मांगी।
#OmSwami explains that he did a mistake of peeing in the kitchen because he was challenged to do so!#BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/he7VlsVshR
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 10, 2016
इसके बाद बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान को करिश्मा तन्ना और दिबांग ने ज्वाइन किया। दिबांग ने कहा कि बिग बॉस की वजह से ओम स्वामी का असली चेहरा लोगों के सामने आ रहा है।
.@karishma_tanna feels that @gauravchopraa is very image conscious while @bani_j expects a lot out of him! #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/UWAj8Ivlnp
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 10, 2016
करिश्मा तन्ना ने बताया कि बानी, मनवीर और लोपा उनके सबसे फेवरिट कंटेस्टेंट हैं। और आखिर में सलमान ने साहिल आनंद को एलिमिनेट होने की खबर दे दी।
वहीं अब सस्पेंस बना हुआ है कि अब रविवार को घर को कौन अलविदा कहेगा ?