Bigg Boss 10, 10 December: घर से बाहर हुए साहिल आनंद, अगला होगा कौन ?

ओम स्वामी ने कहा कि उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है और वो शो जीतने के लिए कुछ भी करेंगे।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
Bigg Boss 10, 10 December: घर से बाहर हुए साहिल आनंद, अगला होगा कौन ?

बिग बॉस 10: सलमान खान के साथ करिश्मा तन्ना और दिबांग (@Biggboss)

शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर वालों से बात की। सलमान ने सबसे पहले घर वालों से उनके साथियों के बारे में पूछा। इस हफ्ते घर से 7 घरवाले नॉमिनेटेड थे। इस बीच स्टेज पर मौजूद स्टार सलमान खान ने ओम स्वामी को ब्रेकिंग न्यूज टास्क भी दिया था। ओम स्वामी ने सलमान को बताया सेलिब्रिटीज और इंडियन्स अब भी अपना गेम अलग अलग टीम्स की तरह खेल रहे हैं।

Advertisment

बानी जे को वॉकआउट क्वीन का दर्जा दिया गया है।

ओम स्वामी ने कहा कि उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है और वो शो जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। वहीं सलमान खान ने कहा स्वामी को घरवालों से बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए।


वहीं ओम स्वामी ने किचन एरिया में पेशाब करने की बात पर माफी मांगी।

इसके बाद बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान को करिश्मा तन्ना और दिबांग ने ज्वाइन किया। दिबांग ने कहा कि बिग बॉस की वजह से ओम स्वामी का असली चेहरा लोगों के सामने आ रहा है।

करिश्मा तन्ना ने बताया कि बानी, मनवीर और लोपा उनके सबसे फेवरिट कंटेस्टेंट हैं। और आखिर में सलमान ने साहिल आनंद को एलिमिनेट होने की खबर दे दी।
वहीं अब सस्पेंस बना हुआ है कि अब रविवार को घर को कौन अलविदा कहेगा ?

Salman Khan bigg boss 10 om swami
      
Advertisment