बिग बॉस 10 में इस बार घर वालों को लग्जरी बजट के लिए राजा और रंक टास्क दिया गया। इस टास्क में इंडियावाले और सेलिब्रिटीज को अलग-अलग कैरेक्टर्स बनने को कहा गया। इस टास्क में घर के मालिकों को राजघराना फैमिली में जगह मिली तो वहीं दूसरे सेलिब्रिटीज को उनका स्टाफ बनाया गया।
तीसरे हफ्ते के इस लग्जरी टास्क को जीतकर सेलिब्रिटीज घर के मालिक बन गए हैं। इसके साथ ही राजघराने के लोग हर आदेश को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
इस टास्क में स्वामी जी को राजा बनाया गया है। जिससे सेलिब्रिटीज काफी नाखुश हैं। इसके साथ ही घर में मनु पंजाबी और मोनालिसा के बीच बढ़ रही नज़दीकियां भी लोगों को काफी खल रही हैं।