/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/32-bigboss10.jpg)
photo credit - @BiggBoss/twitter
बिग बॉस सीजन 10 के 41 वें दिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले स्वामी ओम की घर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर जमकर क्लास लगाई।
.@beingsalmankhan gets Upset with #OmSwami’s behaviour! Watch to know why! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/aqtOjhBFOy
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016
.@beingsalmankhan asks #OmSwami if the housemates’ decision is right or wrong! Tune in to hear his opinion. #BB10weekendkavaarpic.twitter.com/GLwlbMqef1
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016
सीजन 10 के 41 वें दिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात दर्शकों के लिए ये रही कि बिग बॉस के घर में 4 नए सदस्यों की एंट्री हुई है। इन 4 प्रतियोगी को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बिग बॉस शो का हिस्सा बनाया गया है।
Housemates are in for a total shock with 4 wild card entries! @sahilanandactor#JasonShah#PriyankaJagga#ElenaKazan#BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016
इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम प्रियंका जग्गा का है जो इस सीजन के पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थी। प्रियंका जग्गा के साथ ही एलेना कजान, शाहिल आनंद, जेसन शाह को बिग बॉस के घर में इंट्री मिली है।
वीकेंड के वार पर बिग बॉस हाउस वालों को सरप्राइज देते हुए अभिनेत्री विद्या बालन भी बिग बॉस के घर में पहुंची जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म कहानी 2 का प्रमोशन भी किया।
Stay tuned to #BB10WeekendKaVaar because @vidya_balan brings an interesting task for the Bigg Boss housemates! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/GZOob4D30z
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016
वीकेंड के वार पर बिग बॉस सीजन 9 के विनर गौतम गुलाटी भी घरवालों से मिलने पहुंचे और उन्होंने भी स्वामी ओम से कई तीखे सवाल जवाब किए।
.@TheGautamGulati asks @lopa9999 as to why she felt guilty about the secret task of stealing gold! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/wwvXqfdwXk
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016
गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस के दिए कार्य को सफलता पूर्वक पूरा कर लेने की वजह से लोपा मुद्रा की टीम के सभी सदस्य नॉमिनेशन से बच गए थे जबकि बॉनी जे की पूरी टीम नॉमिनेट है जिसमें बॉनी, रोहन, मनवीर और नितिभा है। इन सब में रविवार की रात कोई एक बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा।