Big Boss 14: पिछले सीजन के स्टार प्रतियोगी घर में जाएंगे

इनमें राखी सावंत, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और अर्शी खान शामिल हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Siddhartha Big Boss

सिद्धार्थ पिठानी से इम्यूनिटी मांगते बिग बॉस 14 के प्रत्याशी.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

'बिग बॉस 14' के चल रहे सीजन 14 को और दिलचस्प बनाने के लिए पिछले सीजन में अपनी पहचान बनाने वाले कई प्रतियोगी विवादित शो के आगामी एपिसोड में प्रवेश करेंगे. इनमें राखी सावंत, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और अर्शी खान शामिल हैं.

Advertisment

राखी और कश्मीरा शो के पहले सीजन में प्रतियोगी थीं, दूसरे सीजन में राहुल को देखा गया था, मनु पंजाबी बिग बॉस 10 का हिस्सा थे, जबकि विकास गुप्ता और अर्शी खान सलमान खान द्वारा आयोजित शो के ग्यारहवें सीजन में घर के सदस्य थे.

वर्तमान में सीजन 14 में घर में बतौर प्रतियोगी रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, कविता कौशिक, एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और अली गोनी हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

सिद्धार्थ पिठानी Big Boss Live update सलमान खान बिग बॉस हाउस Rubina Dilaik Rahul Vaidya Big Boss 14 पुराने प्रतियोगी Salman Khan बिग बॉस Siddharth Pithani
      
Advertisment