'बिग बॉस' के तीसरे दिन घर में सभी सदस्य खाने के टेबल पर झगड़ते हुए दिखे। रोहन मेहरा जिस समय खाना खा रहे थे, उस समय सभी सदस्य आपस में लड़ते हुए खाने के टेबल के पास जा पहुंचे। रोहन उन्हें चुप कराने के लिए जोर से चिल्लाए। उसके बाद सभी शांत हुए। ओम जी से घर के सभी सदस्य खफा दिखे।
गौरव चोपड़ा ने सभी को 'बिग बास' के नियम के अनुसार टास्क के बारे में बताया, जिसे कोई भी सीरीयस लेता हुआ नहीं दिखा।
बुधवार को भी लोपामुद्रा राउत और ओम जी की काफी तरकार हुई। लोपामुद्रा जब खाना बना रही थी, तो स्वामी बार बार उनसे बहस करते हुए दिखे। वीजे वानी भी घर में काफी गुस्से में थी।