/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/01/bigboss-10.jpg)
BigBoss 15( Photo Credit : BigBoss 15 Still Images)
नए साल का आगाज हो चुका है. कलर्स टीवी का चर्चित शो ‘बिग बॉस’ 15 दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस में नए साल का जश्न मनाने फ़िल्मी सितारें बिग बॉस (bigg boss 15) के सेट पर पहुचें हैं. अनुभवी संगीतकार अनु मलिक, ‘बिजली बिजली’ फेम पलक तिवारी (Palak Tiwari) और गायक-संगीतकार शेखर रवजियानी संग बिग बॉस के सेट पर धूम मचा रहे हैं. सलमान इस बैश के लिए सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के साथ आश्चर्यजनक वालूचा डी सूसा का भी स्वागत आज के शो में करने वाले हैं.
आपको बता दें 'बिजली- बिजली' सॉन्ग फेम पलक तिवारी भी बिग बॉस के सेट पर चार चांद लगाने पहुंची हैं. बिजली- बिजली सॉन्ग काफी हिट हुआ है और इसमें पलक की खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज भी देखते ही बनता है. खैर इन सबके बीच जब बिग बॉस के सेट पर सिद्धार्थ निगम और जन्नत जुबैर (Jannat Jubair) पहुंचे, तो सलमान उन्हें देखकर बेहद खुश हो गए.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स ने रोमैंटिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया New Year, तस्वीरें हो रही वायरल
सलमान ने सबसे पहले उन दोनों को गले लगाया और फिर पुरानी बातें कर यादों को ताजा किया. आपको बता दें बिग बॉस 15 में सिद्धार्थ निगम औऱ जन्नत जुबैर अपने नये सॉन्ग ‘वल्लाह वल्लाह’ (wallah wallah song) के प्रमोशन के लिए आए हैं. बिग बॉस 15 में सिद्धार्थ निगम औऱ जन्नत जुबैर, सलमान खान से कहते है, अभी एक ट्रेंड चल रहा है, बम डांस. जिसके बाद दोनों एक्टर के साथ मिलकर इस खास डांस को सेट पर करते हुए एन्जॉय करते हैं.