Big Boss 13 : ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला को मिला ऐसा टैग, झूम उठे प्रशंसक

हैशटैगएंटरटेनरसिड-सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने एक बार फिर से 10 लाख ट्रेंड को पूरा कर लिया है. 10वीं और 11वीं बार हमने 10 लाख ट्रेंड की उपलब्धि पा ली है.

हैशटैगएंटरटेनरसिड-सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने एक बार फिर से 10 लाख ट्रेंड को पूरा कर लिया है. 10वीं और 11वीं बार हमने 10 लाख ट्रेंड की उपलब्धि पा ली है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Big Boss 13 : ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला को मिला ऐसा टैग, झूम उठे प्रशंसक

टि्वटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के 10 लाख प्रशंसक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

इस बात को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब सिद्धार्थ शुक्ला को उनके गुस्से और लड़ाईयों की वजह से 'एंग्री यंग मैन' का खिताब दिया गया था. हालांकि अब इस प्रतिभागी का नया रूप सबके सामने आ रहा है, जिसकी वजह से वह वर्चुअल दुनिया में हैशटैगएंटरटेनरसिड बन गए हैं. बीते सप्ताह, सिद्धार्थ को शहनाज गिल, पारस छाबरा, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के साथ शानदार पल बिताते हुए देखा गया था. इस वजह से उन्हें काफी सराहा जा रहा है.

Advertisment

हाल ही में एक बीबी कॉमेडी क्लब टास्क में सिद्धार्थ ने मजाकिया अंदाज में रश्मि देसाई, मधुरिमा और विशाल संग काफी मस्ती की और दर्शकों का मनोरंजन किया. उनके इस अंदाज ने वास्तव में दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके बाद उन्हें हैशटैगएंटरटेनरसिड का टैग मिला.

'बिगबॉस' के प्रतिभागी रह चुके विंदु दारा सिंह ने पोस्ट किया, 'हैशटैगएंटरटेनरसिड-सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने एक बार फिर से 10 लाख ट्रेंड को पूरा कर लिया है. 10वीं और 11वीं बार हमने 10 लाख ट्रेंड की उपलब्धि पा ली है. साथ ही 20 लाख और 30 लाख ट्रेंड की भी. 'बिगबॉस' के इतिहास में किसी भी प्रतिभागी के लिए लाखों के ट्रेंड में यह संख्या सर्वाधिक है.'

Source : IANS

twitter siddhartha shukla big boss 13 Entertainer Tag
      
Advertisment