Big Boss 13 : आज है बिग बॉस-13 का फिनाले, आखिर किसके सर पर सजेगा ताज

छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस-13' का आज फिनाले है. यानि कि कुछ घंटे के बाद ही पता चल जाएगा कि इस बार किस कंटेस्टेंट ने दर्शकों को दिलों को लूटने में कामयाब रहा.

छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस-13' का आज फिनाले है. यानि कि कुछ घंटे के बाद ही पता चल जाएगा कि इस बार किस कंटेस्टेंट ने दर्शकों को दिलों को लूटने में कामयाब रहा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Big Boss 13 : आज है बिग बॉस-13 का फिनाले, आखिर किसके सर पर सजेगा ताज

Big Boss 13 Finale( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस-13' का आज (15 फरवरी)  फिनाले है. यानि कि कुछ घंटे के बाद ही पता चल जाएगा कि इस बार किस कंटेस्टेंट ने दर्शकों को दिलों को लूटने में कामयाब रहा. अब तक के 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक साथ फिनाले के रेस में इतने सारे कंटेस्टेंट मौजूद होंगे. अभी की बात करें तो शो में रश्मि देसाई (Rashami Desai), पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), आसिम रियाज हैं. बता दें कि
बिग बॉस 13 का फिनाले एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Advertisment

आज के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट की अब तक की जर्नी भी दिखाई जाएगी. जिसको देखकर कंटेस्टेंट काफी भावुक हो जाएंगे. वहीं शो के विजेता के बारे में बात करें तो ये अनुमान लगाना अभी मुश्किल है कि शो कौन जीतेगा. सभी कंटेस्टेंट के फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने को होड़ में लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

Asim Riaz sidharth shukla Rashmi Desai big boss 13 Big Boss 13 Finale Big Boss Contestant BB13 Big Boss 13 Finalist
      
Advertisment