/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/23-bigboosnew.jpg)
फोटो क्रेडिट: twitter/colors/@BiggBoss
बिग बॉस सीजन 10 के 82 वें दिन शो के होस्ट सलमान खान ने प्रतियोगी स्वामी ओम पर जमकर भड़के और उन्हें बिग बॉस हाउस और शो से बाहर कर दिया।
Housemates rejoice after Bigg Boss announces that #OmSwami will no longer stay in the Bigg Boss house! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/EC87O8lXrm
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2017
घर के कैप्टनशिप टास्क के दौरान स्वामी ओम ने अपना पेशाब रोहन और बानी जे पर फेंक दिया था जिसके बाद घर के सभी सदस्यों ने ओम को पकड़कर बिग बॉस के जेल में बंद कर दिया था।
सलमान खान ने स्वामी ओम की घिनौनी हरकत को बेहद शर्मनाक बताते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा। जब स्वामी ओम सलमान के कहने पर भी घर से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए तो सलमान ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर स्वामी ओम को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्देश दिया।
स्वामी ओम को बाहर निकालने के बाद सलमान खान ने कहा कि इतने सालों में उन्होंने स्वामी ओम जैसा ना तो कोई ऐसा प्रतियोगी देखा है और ना ही इतनी घिनौनी हरकत किसी ने बिग बॉस के पूरे इतिहास में की थी।
Looks like @BeingSalmanKhan is as shocked about #OmSwami's actions as the housemates are! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/ePQaOzmWud
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2017
.@BeingSalmanKhan shares that he has never seen such an incident ever in the history of Bigg Boss! #BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2017
पिरामिड टास्क के दौरान बानी जे पर पेशाब फेंके जाने के बाद बानी जे बेहद गुस्से में थी जिसको देखते हुए सलमान खान ने उन्हें समझाने की कोशिश की।
सलमान ने बानी को किसी भी हालत में माइक ना उतारने और घर में हिन्दी में बात करने की भी हिदायत दी। सलमान के लाख समझाने के बावजूद भी बानी जे का गुस्सा कम नहीं हुआ और वो अपनी दोस्त और बिग बॉस की विनर रह चुकी गौहर खान से बात करने की इच्छा जताई।
.@BeingSalmanKhan tells @bani_j that she could have become the captain had she worn her mic and not broken rules! #BB10WeekendKaVaarpic.twitter.com/FK6OJcRwU4
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2017
स्वामी ओम के घर से बाहर जाते ही घर के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर बिग बॉस के इस फैसले का स्वागत किया। इसके बाद सलमान खान ने रोहन मेहरा की भी क्लास लगाई और उससे पूछा कि वो टास्क के दौरान बार बार बानी को ये क्यों कह रहे थे कि सिर्फ वही बानी जे के समर्थन में है।
.@BeingSalmanKhan questions @rohan4747 as to how he could claim that he was the only one supporting @bani_j! #BB10WeekendKaVaar
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2017
सलमान खान ने रोहन के उस आरोप पर भी लताड़ लगाई कि स्वामी ओम की घिनौनी हरकत के बाद भी मनवीर और मनु ने ओम को जेल में बंद करने में उसकी मदद नहीं की। सलमान ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ने पकड़ कर स्वामी को जेल में डाला।
स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 के सबसे विवादित प्रतियोगियों में रहे हैं। शो से खराब व्यवहार के कारण बाहर किए जाने के बाद स्वामी ओम ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सलमान खान को आईएसआई का एजेंट बता दिया और शो के निर्माता पर खुद को किडनैप करने का भी आरोप लगा दिया।
इससे पहले प्रियंका जग्गा को भी घर में गाली गलौज करने और खराब व्यवहार के कारण सलमान खान ने शो से बाहर निकाल दिया था।