Advertisment

बिग बॉस 10: हिंसा और अनुचित कामों के लिए ओम स्वामी को लगी फटकार

ओम स्वामी ने गुस्से में दरवाजे को जोर से धक्का दिया। जिस पर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वो घर के किसी भई समान को नुकसान न पहुंचाए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: हिंसा और अनुचित कामों के लिए ओम स्वामी को लगी फटकार
Advertisment

बिग बॉस के घर में आज मोहब्बत भरे टॉस्क से दिन की शुरुआत हुई पर दिन खत्म होते-होते घरवाले आपस में लड़ने-झगड़ने लगे। एक बार फिर ओम स्वामी घरवालों के निशाने पर आ गए। बिग बॉस ने ओम स्वामी को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाते हुए कहा उन्हें घर के किसी भी समान को नुकसान पहुंचाने कोई अधिकार नहीं है।

बिग बॉस ने आज घरवालों को लगजरी बजट टास्क दिया। बिग बॉस ने होस्टल टास्क घरवालों दिया है।

मनवीर गुज्जर और नीतीभा कॉल इस टास्क को लेकर खुश दिखे।

इस टास्क में प्रियंका को गर्ल होस्टल की वार्डन बनी है और ओम स्वामी लड़को के हॉस्टल के वार्डन

इस टास्क में प्रेमी जोड़ों को आपस में छुपकर एक दूसरे तक संदेश भेजने है जबकि वार्डन उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे।

इस टास्क के दौरान रोहन और ओम स्वामी आपस में भिड़ गए।

ओम स्वामी ने गुस्से में दरवाजे को जोर से धक्का दिया। जिस पर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वो घर के किसी भई समान को नुकसान न पहुंचाए।

इधर प्रियंका जग्गा ने नीतीभा कॉल का लौकर खोलकर उनके सारे खत फाड़ दिए।

प्यार का टास्क लड़ाई-झगड़े में बदलता हुआ दिखा। 

 

Big Boss 10
Advertisment
Advertisment
Advertisment