Advertisment

'बिग बॉस 10' में बानी ही जीतेंगी 40 लाख, एक्स कंटेस्टेंट का खुलासा

केआरके ने फिनाले से पहले कहा कि 'बिग बॉस' के सीजन 10 का खिताब बानी ही जीतेगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बिग बॉस 10' में बानी ही जीतेंगी 40 लाख, एक्स कंटेस्टेंट का खुलासा

बानी (फाइल फोटो)

Advertisment

हमेशा से विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर से बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले से पहले सुर्खियों में आ गए हैं। केआरके ने फिनाले से पहले अपने ट्विटर हैंडल में खुलासा करते हुए लिखा है कि 'बिग बॉस' के सीजन 10 का खिताब बानी जीतेगी।

कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है, 'ये 100 प्रतिशत कंफर्म है कि viacom की आर्टिस्ट बानी ही फिनाले जीतेंगी, क्योंकि ये पहले से फिक्स है। viacom प्राइज मनी किसी और को नहीं देना चाहता।'

केआरके ने इसके बााद एक और ट्वीट किया, 'पहले भी viacom आर्टिस्ट आशुतोष बिग बॉस का सीजन 2 और फिर viacom आर्टिस्ट प्रिंस ने सीजन 9 जीता था। अब बानी भी सीजन 10 जीतेगी।'

लगभग दो महीने पहले केआरके ने मजाकिया अंदाज में रोहन को फिनाले का विनर बताया था, लेकिन तबसे लेकर अभी तक केआरके की भविष्यवाणी चेंज होती आ रही है।

केआरके के ट्वीट के बाद बानी की क्लोज फ्रेंड गौहर ने ट्वीट किया कि जिनके पास कोई काम नहीं होता, वो अफवाह फैलाते हैं।

केआरके इससे पहले भी कंटेस्टेंट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर चुके हैं। कई मायनों में वह सही भी निकले, वहीं कई बार गलत भी साबित हुए।

ये भी पढ़ें, Bigg Boss 10 finale: मनवीर, मनु, लोपामुद्रा और बानी जे में कौन मारेगा बाजी, किसके हाथ लगेगा 40 लाख का ईनाम

Source : News Nation Bureau

Kamaal Rashid Khan bigg boss 10 Bani J
Advertisment
Advertisment
Advertisment