बिग बॉस का चौथा हफ्ता अब वीकेंड का वार की ओर बढ़ रहा है। इस सीज़न के कप्तान बनने के पहले टास्क को बानी जे ने जीता और वो घर की पहली कप्तान बन गयीं हैं। इस एपिसोड में घरवालों के दिन की शुरुआत 'तुम तो धोखेबाज हो' गाने से हुई, दिन के बढ़ने के साथ ही घर का माहौल गर्म होना शुरू हो गया।
कैप्टन बनने पर किए गए वादों में बानी ने घरवालों से वादा किया कि अगर वो जीततीं हैं तो घर वालों को ज्यादा खाना मुहैया कराएंगी। तो वहीं मनु पंजाबी ने घर में शांति और सौहार्द्य लाने और ओम स्वामी ने वादा किया कि अगर वो जीतते हैं तो वो अपने समर्थकों को फाइनल्स तक ले जाएंगे।
घर में सभी लोग माला पहन कर घूम रहे थे। वहीं ओम स्वामी चाहते थे कि नितिभा को जेल भेजना चाहिए क्योंकि वो अंग्रेजी बोल रहीं थी और बिग बॉस का एक कानून भी तोड़ा था। इस बात पर नितिभा और ओम स्वामी के बीच बहस हो गई।
वहीं अब वीकेंड के वार में सलमान खान का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।