/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/13/armaan-malik-kritika-malik-intimate-89.jpg)
Bigg Boss OTT 3( Photo Credit : File photo)
सोशल मीडिया सेंसेशन अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक इस समय बिग बॉस के घर में हैं, दोनों का रिश्ता 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत से ही सुर्खियों में है. इंटरनेट यूजर्स से लेकर घरवालों का पूरा फोकस अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका पर है. पिछले कुछ दिनों में बिग बॉस के घर में अरमान और कृतिका के बीच का मामला काफी चर्चा में रहा है. हाल ही में अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं जो बिग बॉस के घर में एक साथ निजी पल का आनंद लेते नजर आए.
पिछला एपिसोड काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा
बीते एपिसोड की बात करें तो अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद से वो लाइमलाइट में बने हुए हैं, ये मामला काफी लंबा खिंचा और चर्चा में रहा, शो में इस मामले का जिक्र आज भी होता है, वीकेंड का वार में पायल ने विशाल की पोल खोल दी थी, जिसके बाद अरमान चिल्लाने लगे और विशाल पर अपना गुस्सा निकालते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया. वहीं कृतिका ने खुद को सेफ रखते हुए कहा था कि अब डीप नेक कपड़े नहीं पहनूंगी.
अरमान और कृतिका का प्राइवेट पल वायरल
अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड से अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का एक प्राइवेट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को बिस्तर पर एक ही कंबल के नीचे आराम करते देखा जा सकता है. जोड़े को एक कंबल में लेटा हुआ देखा जा सकता है, जिसमें हर बार अरमान को कुछ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है, वहीं कृतिका को देखकर हंसता है और कृतिका भी उसे देखकर हंसती है, बिग बॉस के घर में जोड़े के बीच ऐसे पलों को देखकर यूजर्स हैरान रह गए.
Source : News Nation Bureau