Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा होंगी अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड? शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का Video जारी

सोशल मीडिया पर अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के बिग बॉस ओटीटी 3 शो का हिस्सा होने की खबरें आ रही थी, वहीं अब जॉर्जिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

सोशल मीडिया पर अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के बिग बॉस ओटीटी 3 शो का हिस्सा होने की खबरें आ रही थी, वहीं अब जॉर्जिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Georgia Andriani

Georgia Andriani ( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss Ott 3 Contestants: बिग बॉस ओटीटी अपने नए सीजन के साथ 21 जून से जियो सिनेमा पर वापसी करने जा रहा है. शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं. वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार शो में कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.  इस बार शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं. वहीं, काफी समय से सोशल मीडिया पर अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड  जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के  बिग बॉस ओटीटी 3 शो का हिस्सा होने की खबरें आ रही थी, वहीं अब जॉर्जिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

Advertisment

'मैं बिग बॉस हाउस में...'

हाल ही में कुछ मीडिया पोर्टल्स ने दावा किया था कि एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा होंगी. हालांकि, अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. जॉर्जिया नेएक बयान जारी कर लिखा 'मैं बिग बॉस हाउस में नहीं जा रही हूं.' बता दें,  जॉर्जिया ने गेस्ट इन लंदन और वेलकम टू बजरंगपुर समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह बीबा और दिल जिसे जिंदा है जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं. 

कौन है शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट?

इन सबके बीच मेकर्स ने शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर एक वीडियो जारी किया है. जिसे देखकर साफ हो गया है कि ये और कोई नहीं  दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित ( Chandrika dixit) है. वड़ा पाव गर्ल की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं अब  चंद्रिका खुद अपनी 
पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. 

शो में कौन-कौन मचाएगा धमाल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रिका दीक्षित, मीका सिंह, हर्षद चोपड़ा, भव्या गांधी, साई केतन राव, शीजान खान, तनुश्री दत्ता, सना मकबूल, त्रिशाला दत्त, सना सुल्तान, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे,  संजय गगनानी, पूनम प्रित भाटिया और कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इनमें से एक या दो नाम ही  कंफर्म हैं. बता दें, बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन 21 जून से जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss Ott 3 Anil Kapoor giorgia andriani Chandrika dixit Vada Pao Girl Bigg Boss Ott 3 Contestants
Advertisment