Bigg Boss OTT 3: इस कंटेस्टेंट ने की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा की बेइज्जती, अनिल कपूर ने लगाई क्लास

पहले हफ्ते में ही अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित का सपोर्ट करते हुए एक कंटेस्टेंट को डांट लगाई है.

पहले हफ्ते में ही अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित का सपोर्ट करते हुए एक कंटेस्टेंट को डांट लगाई है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Anil kapoor support Vada Pav girl chandrika gera

Anil kapoor support Vada Pav girl chandrika gera ( Photo Credit : File photo)

बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है. अब तक इस शो से दो लोग एलिमिनेट हो चुके हैं. एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हरियाणा की नीरत गोयत थीं, जबकि दूसरी कंटेस्टेंट अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक थीं, जिन्हें रविवार रात घर से बाहर होना पड़ा. बिग बॉस का ये पहला वीकेंड घरवालों के लिए यादगार होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट अनिल कपूर ने रणवीर शौरी और दीपिका चौरसिया की तारीफ की, वहीं कुछ कंटेस्टेंट को डांट भी लगाया. जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित का सपोर्ट भी किया.

अनिल कपूर ने चंद्रिका गेरा दीक्षित का समर्थन किया

Advertisment

शो में जहां एक तरफ अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे, वहीं दूसरी तरफ वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका और शिवानी कुमारी जैसी कंटेस्टेंट भी शो में सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले वीकेंड का वार काफी जोरदार रहा, जहां एक तरफ अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो गईं, वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर सलमान खान से भी ज्यादा सख्त होस्ट नजर आए. झकास एक्टर ने पहले हफ्ते में ही घर के एक कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई.

अनिल कपूर ने कई कंटेस्टेंट को डांट लगाई

शनिवार के एपिसोड में अनिल कपूर ने सना मकबूल से लेकर लवकेश कटारिया और विशाल तक सभी पर निशाना साधा, वहीं रविवार के एपिसोड में 'मिस्टर इंडिया' ने सिर्फ एक कंटेस्टेंट पर निशाना साधा. बिग बॉस ओटीटी 3 के रविवार के एपिसोड में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस पॉलोमी दास पर उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई. दरअसल बिग बॉस में आने से पहले पोलामी ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को कहा था कि बिग बॉस अब किस तरह के कंटेस्टेंट्स को ला रहा है. चंद्रिका ने तो इस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अनिल कपूर ने पॉलोमी को खूब खरी-खोटी सुनाई.

शनिवार के एपिसोड में अनिल कपूर ने सना मकबूल से लेकर लवकेश कटारिया और विशाल तक सभी पर निशाना साधा, वहीं रविवार के एपिसोड में 'मिस्टर इंडिया' ने सिर्फ एक कंटेस्टेंट पर निशाना साधा. बिग बॉस ओटीटी 3 के रविवार के एपिसोड में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस पॉलोमी दास पर उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई. दरअसल बिग बॉस में आने से पहले पोलामी ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को कहा था कि बिग बॉस अब किस तरह के कंटेस्टेंट्स को ला रहा है. चंद्रिका ने तो इस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अनिल कपूर ने पॉलोमी को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Source : News Nation Bureau

Anil kapoor support Vada Pav girl Anil kapoor support chandrika gera वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा Chandrika Gera Dixit vada pav girl Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit
Advertisment