बिग बॉस(Bigg Boss 13) से बाहर हुई टीवी की संस्कारी बहू देवोलिना भट्टाचार्जी एक बार फिर घर में लौट आई हैं. लेकिन इस बार शो में उनका अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. बहू से बेब्स और फिर डेविल बनी देवोलिना घरवालों पर खासकर सिद्धार्थ पर अपना निशाना साधने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं.
टास्क के दौरान उनका एग्रेशन देखकर लोग उन्हें डेविल की उपाधि दी गई है. कल घर में खेले गए एक टास्क के दौरान वह सिद्धार्थ शुक्ला से उलझती नजर आईं. हालात तब बिगड़ गए जब वह सिद्धार्थ पर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं हालांकि सिद्धार्थ उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे.
Kya @Devoleena_23 ka @sidharth_shukla se aise baat karna kar raha hai aap ko entertain? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13
— COLORS (@ColorsTV) November 12, 2019
Shouting of #DevoleenaBhattacharjee is loud enough to burst the speakers
Kitna chikhti h y #gopibahu— Jiya (@HadaJiya) November 12, 2019
बाथरूम में बंद होकर देवो चीखते हुए सिद्धार्थ को गालियां दे रही थीं. फिलहाल अब उनकी इस हरकत पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने देवालिना को साइको तक कह डाला, उसने लिखा-वो पूरी तरह से साइको है उसको दौरे पड़ने शुरू हो गए हैं. वो दर्शकों पर भी चिल्लाई, सलमान खान पर भी. देखो बिग बॉस आप किसको फिर से घर में लेकर आए हैं. एक सनकी औरत को.
#DevoleenaBhattacharjee is having a psychotic episode in the bathroom. Screaming like a madwoman. 😂 Saying shit about #SiddharthShukla. Kutta, sala and what not.
Keep barking Devo. You are not exposing Sid but your own disgusting self. #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss— MB (@MithiMirchi10) November 12, 2019
12 नवंबर को हुए शो में देवोलिना, सिद्धार्थ को कहती हैं- ये मगरमच्छ डेढ़ महीने से चॉपिंग करके लेटा रहता है. इतना ही नहीं उन्होंने ऑडियंस को कहा कि अंधे मत बनो..
#DevoleenaBhattacharjee is a complete psycho usko daurre padne shuru hogaye. She blasted on audience and even shouted @BeingSalmanKhan dekho @BiggBoss aap kisko firse ghar mein leke aaye he ek sanki aurat ko. #BB13 #biggboss13
— Mehlaka Faruki (@MehlakaF) November 12, 2019
एक यूजर ने लिखा-एक बार फिर सभी सिद्धार्थ को टारगेट करने लगे. खासकर ये छोटी वेम्पायर..
I'm stopped to see #DevoleenaBhattacharjee face because she dam behaver 👎
Tripical bahu role #SiddharthShukla 🤟👍 Rock man— Pravakar 💙 (@pravakar2017) November 12, 2019
फिलहाल अब बिग बॉस को देखने वाले फैंस देवोलिना को बाहर करने की मांग कर रहे हैं. एक ने लिखा- देवोलीना कम से कम ऑडियंस को चैलेंज मत करो. शो की इज्जत करो. सिद्धार्थ शुक्ला हर लड़ाई का हिस्सा नहीं हैं. तुम सब उसके पीछे पड़े हो. बाथरूम में भी तुम उसी की बातें कर रही हो.''
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो