VIDEO: बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सलमान खान ने लिया एक्शन, कहा- निकलो घर के बाहर...

पारस (Paras Chhabra) के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ डे पर अपना गुस्सा निकाला

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
VIDEO: बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सलमान खान ने लिया एक्शन, कहा- निकलो घर के बाहर...

सलमान खान( Photo Credit : फोटो- @BiggBoss Instagram)

Bigg Boss 13: बिग बॉस का घर धीरे- धीरे जंग का मैदान बनता जा रहा है, शो में कंटस्टेंट का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. लेकिन अब एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान से पंगा ले लिया है. हाल ही के शो में शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) ने शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को कैरेक्टर लेस बताया था. इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) घर के लोगों पारस, शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया है नोरा फतेही का ये धमाकेदार 'बैली डांस' VIDEO

शो का प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं, 'वाह यार ये हफ्ता कैसा गया है, बड़ा मजा आया है. टेलीविजन इंडस्ट्री हिल गई है और टीवी जगत में ऐसा पहली बार हुआ है. सबका श्रेय आप लोगों को जाता है. आप लोग सब इतने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज हैं.

एक दूसरों की माता पिताओं की इतनी तारीफ हो चुकी है. पूरे हिंदुस्तान को दिखा दिया आपने मिशाल है ये आउटस्टैडिंग. एक-एक से शुरू करूं मैं.. इसके बाद सलमान कहते हैं आसिम आप, पारस आप. इसके बाद पारस, आसिम की तरफ इशारा करते हुए जवाब देते हैं. उस दिन जब इससे झगड़ा हुआ था ये ऐसी बातें कर रहा है तो फिर अब तो हाथापाई हो ही जाएगी.

यह भी पढ़ें: Housefull 4 Box Office Collection Day 1: 'हाउसफुल 4' की बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी शुरुआत, जानिए की कितनी कमाई

इसके बाद आसिम बोलते हैं, 'सर ये फैमिली को गालियां निकाल रहा था.' इसके जवाब में पारस कहते हैं, सर और क्या करूं मैं ये मुझें आकर कुछ भी बोलता रहे और मैं जवाब न दूं. आगे सलमान कहते हैं कि इतनी ही नफरत है तो देओ एक-दूसरे को और निकलो घर के बाहर...

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने किया Diwali धमाका, शेयर की साड़ी में ये जबरदस्त PHOTO

पारस (Paras Chhabra) के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ डे पर अपना गुस्सा निकाला. सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) की बात का जवाब देते हुए कहा, 'थूकी हुई लड़की, थूकी हुई लड़की क्या होता है. आप मुझे यह चीजें मत सिखाओ.' ये सब सुनने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट से कहा, 'आप लोग नाम कमाने आए हो तो नाम कमाओ, यहां से बदनाम होकर मत जाओ.'

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bigg Boss Weekend War bigg boss 13 bigg-boss-live Salman Khan Video
      
Advertisment