BB OTT 3: Sana Makbul के सिर चढ़ा शो जीतने का जुनून, बोलीं- 'हार गई तो डिप्रेशन में जाने...'

बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मुकबूल ने जिस तरह से खेला वो आजतक किसी में नहीं दिखा. वहीं हाल ही में सना ने बताया कि वो इस शो को डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मुकबूल ने जिस तरह से खेला वो आजतक किसी में नहीं दिखा. वहीं हाल ही में सना ने बताया कि वो इस शो को डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sana Makbul

Sana Makbul

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है. 2 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होगा, लेकिन इससे पहले घर में  डबल इविक्शन होने वाला है. 'द खबरी' के मुताबिक, शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और विशाल पांडे (Vishal Pandey)  का सफर खत्म हो गया है. शो ने दर्शकों के बीच काफी तहलका मचाया. खासकर सना मुकबूल (Sana Makbul) ने जिस तरह से खेला वो आजतक किसी में नहीं दिखा. वहीं हाल ही में सना ने बताया कि वो इस शो को डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं.

Advertisment

डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं सना 

26 जुलाई को आए एपिसोड में सना मकबूल ने कहा कि वो इस शो को कितना डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए ये शो जीतना काफी जरूरी है और 25 लाख प्राइज मनी और ट्रॉफी वो घर लेकर जाना चाहती हैं. सना ने कहा- 'मैं नहीं चाहती कि शो कोई और जीते. मैं ये शो नहीं जीतती तो मेरे लिए इस स्थिति में 1-2 महीने डिप्रेशन   (Sana Makbul Depression) में जाने जैसा हो जाएगा. मेरे लिए शो जीतना बहुत जरूरी है.'

लड़की को शो जीतते देखना चाहती हैं सना

इससे पहले सना  (Sana Makbul)  ने एक एपोसिड में कहा था कि अगर वो ये शो नहीं जीतती हैं तो वो किसी और लड़की को शो जीतते देखना चाहती हैं. सना ने कहा था, कोई लड़का ये शो न जीते. बता दें कि सना इस रियलिटी शो से पहले और भी कई रियलिटी शोज कर चुकी हैं. लेकिन वो विनर किसी भी शो की नहीं बनी हैं. दूसरी ओर शो में रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी टॉप कंटेशटेंट में से एक  हैं, उन्होंने कहा था- ‘मुझे ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपयों में दिलचस्पी है. मुझे 25 लाख रुपयों की जरूरत है. ट्रॉफी का क्या मुझे अचार डालना है’ 

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: 'मुझे 25 लाख की जरूरत, ट्रॉफी का क्या अचार डालेंगे’, रणवीर शौरी ने किया खुलासा

Bigg Boss Ott 3 Anil Kapoor Bigg Boss OTT 3 ranvir shorey Bigg Boss OTT 3 contetstants Sana Makbul
      
Advertisment