Advertisment

Viral Kiss Video: रणवीर शौरी ने कबूली कृतिका को किस करने की बात, बोले- तो क्या हो गया...

रणवीर शौरी ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका को किस करने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने कहा कि- 'उसमें क्या हो गया, जाहिल लोग हैं'

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Ranvir

Ranvir Shorey-Kritika Malik Kiss Video

Advertisment

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हो गया है और इसकी विनर सना मकबूल बनीं. लेकिन शो को लेकर अभी भी बज बना हुआ है. फिनाले के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें  कृतिका  (Kritika Malik) के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने उन्हें KISS किया था.जैसे ही अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बताया कि कृतिका बाहर हो गई हैं तो रणवीर उठे और उन्होंने कृतिका को गले से लगाया फिर गाल पर किसकिया था. इसे लेकर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है और अब उन्होंने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. 

'हां जाते हुए Bye KISS दिया था'

हाल ही में रणवीर शौरी ने Tellymasala को दिए इंटरव्यू में कहा- 'हां जाते हुए Bye किस दिया था. तो उसमें क्या हो गया, जाहिल लोग हैं जो इस बात को हेडलाइन बना रहे हैं. उन लोगों को अदब और तमीज ही नहीं है. क्या बोलें, इसका सच से कोई लेना देना नहीं है. मैं तीस साल से इंडस्ट्री में हूं. ऐसी खबरें आती रहती हैं. जिसको जो बोलना है बोले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे अरमान के साथ अच्छे रिलेशन हैं. मैं उनको वादा करके आया हूं कि जब चंडीगढ़ आऊंगा, तो मिलूंगा. अभी भी अरमान से मेरी बात होती है. जिनके साथ अच्छी बनी है, तो उनके साथ रिश्ता निभाऊंगा.'

अरमान ने दिया  रिएक्शन

रणवीर शौरी की कृतिका को किस करने वाली वीडियो पर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने ब्लॉग पर रिएक्शन दिया है. अरमान ने कहा- 'पहली बात तो आपकी सोच और आंखें दोनों ही गलत हैं. वो इंसान 52 साल का है. उन्होंने हमेशा अपने बच्चों की तरह मुझे और कृतिका को ट्रीट किया. जब कृतिका घर जा रही थी, तब ये इंसान एकदम तेजी से उठके आया और कृतिका के गले लग रहा था और आपने देखा ही होगा कि बॉलीवुड में इतने बड़े-बड़े सुपरस्टार हैं, जो गले लगते हैं, साइड हग करते हैं.'

ये भी पढ़ें- Jacqueline Birthday: ठग सुकेश के बाद इस Hot एक्टर को डेट कर रहीं जैकलीन? जानें सच्चाई

Viral Video Bigg Boss Ott 3 kiss ranvir shorey Kritika Malik Armaan Kritika malik Viral Kiss Video
Advertisment
Advertisment