Advertisment

BB OTT 3: फैमिली वीक, डबल एविक्शन और मीडिया के तीखे सवाल; आखिरी हफ्ते बदल जाएगा खेल

'बिग बॉस ओटीटी-3' के आखिरी 'वीकेंड का वार' में बहुत बड़े धमाके होने वाले हैं. अनिल कपूर इस 'वीकेंड का वार' में कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसकी वजह से सबका खेल बदल जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss OTT

Bigg Boss OTT 3 @JioCinema

Advertisment

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है,  वैसे-वैसे इसमें बचे हुए कंटेस्टेंट का गेम और भी मजबूत होता जा रहा है. किसी की दोस्ती में दरार देखने को मिल रीह हैं तो कुछ घर वालों एक दूसरे पर इल्जाम लगाकर ताने सुना रहे हैं. वहीं अब बग बॉस ओटीटी 3 के आखिरी 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar)  में विशाल पांडे (Vishal Pandey) के एविक्ट होने की खबर सामने आ रही हैं. वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस 'वीकेंड का वार' में बड़े धमाके करने वाले हैं. इस हफ्ते 4 बड़ी चीजें होंगी. चलिए जानते हैं...

फैमिली वीक और एलिमिनेशन ट्विस्ट

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार 'वीकेंड का वार' में घरवालों के करीबी आएंगे. इसके साथ ही, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी अपने व्लॉग में ये बात बताई थी कि वह अपने बच्चों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जाने वाली हैं. वहीं, लवकेश कटारिया (Luv Kataria), शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और विशाल पांडे (Vishal Pandey)  इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं. वहीं माना जा रहा है विशाल पांडे या फिर शिवानी कुमारी इस बार एविक्ट हो सकते हैं. इसी के साथ डबल एविक्शन की खबरें भी आ रही है. पहला एविक्शन घरवालों के वोट्स के आधार पर तो दूसरा एविक्शन जनता के वोट्स के आधार पर हो सकता है.

मीडिया करेगी सवाल-जवाब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार के दिन टेलीकास्ट किए जाने वाले एपिसोड में मीडिया घर के अंदर जाएगी और सदस्यों से तीखे सवाल करेगी. 
इसी के साथ आखिरी हफ्ते में परिवार वालों से मिलने और मीडिया के सवाल के बाद घर वालों का गेम बदलेगा. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, सना मकबूल ज्यादा एक्टिव होकर खेल रहे हैं. वहीं सना मकबूल, विशाल पांडे, लव कटारिया की तिकड़ी में दोस्ती बनी हुई है. दूसरी ओर रैपर नेजी पूरी तरह सुस्त हैं और साई केतन और शिवानी भी ठीक-ठाक खेल रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: शहनाज गिल ने रणवीर शौरी के लिए भेजा डिजाइनर सूट, एक्टर ने हाथ जोड़कर बोला थैक्यू; Video वायरल

Bigg Boss Ott 3 Bigg Boss Ott Anil Kapoor Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik ranvir shorey Vishal Pandey Bigg Boss OTT 3 contetstants Sana Makbul
Advertisment
Advertisment