Advertisment

Naezy बोले- Bigg Boss में हुआ महिलाओं का अपमान, रणवीर शौरी और अरमान मलिक के लिए कही ये बात

'बिग बॉस ओटीटी 3' अब खत्म हो चुका है. शो में कंटेस्टेंट रहे रैपर नैजी (Naezy) पहले रनर-अप के रूप बने थे. उन्होंने बाहर आकर बाकी कलाकारों को जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Bigg Boss OTT 3 naezy
Advertisment

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का आखिरकार खत्म हो गया है. इस सीजन की विनर सना मकबूल बनी थीं. वहीं रैपर नैज़ी (Naezy) ने फर्स्ट रनर-अप बनकर सबको हैरान कर दिया था. शो खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में रैपर नैजी ने बिग बॉस हाउस में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस सीजन में कहीं न कहीं महिला कंटेस्टेंट्स के साथ बदसलूकी और उनका अपमान हुआ है. उन्होंने घर में महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए रणवीर शौरी और अरमान मलिक की भी आलोचना की है.

सना के लिए नैजी ने लिया था स्टैंड
नावेद शेख उर्फ ​​​​नैज़ी ने बिग बॉस हाउस में सना मकबूल को सपोर्ट किया था. वह रणवीर शौरी को उनके बिहेवियर के लिए खरी-खोटी सुनाते दिखे.  नैजी सना के समर्थन में रणवीर शौरी और अरमान मलिक दोनों पर भड़के थे. इंटरवयू में नैजी ने कहा, "उन्हें समझना चाहिए कि महिलाओं से कैसे बात करनी है. महिलाओं से विनम्रता से, सीमाओं के अंदर रहकर बात की जानी चाहिए और अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह आपकी गलती है. अगर आप नेशनल टेलीविजन पर ऐसा कर रहे हैं, तो आपको कुछ समझ होनी चाहिए."

सना को रणवीर ने कहा था गटरछाप
दरअसल पूरे शो में रणवीर शौरी और सना मकबूल की बहस होती रहती थी. जब सना ने रणवीर शौरी के बेटे का जिक्र  किया तो दिग्गज एक्टर ने सना को गटरछाप कहकर अपमानित किया था. इसके बदले में सना को नैजी से सपोर्ट मिला था. 

अरमान मलिक नहीं करते महिलाओं का सम्मान
रणवीर के अलावा नैजी ने यूट्यूबर अरमान मलिक पर भी ऐसे आरोप लगाए और कहा कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. भले ही उन्होंने अपनी पत्नी कृतिका के लिए स्टैंड लेकर विशाल को थप्पड़ मारा हो. लेकिन वह सना के खिलाफ जहरीले थे. 

'बिग बॉस ओटीटी 3' के फाइनलिस्ट सना मकबूल, नैज़ी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक थे. शो को इस बार अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट किया था. 

Bigg Boss Ott 3 Armaan Malik Naezy Bigg Boss Ott 3 Contestants Naezy slams Ranvir Shorey
Advertisment
Advertisment