'हम भाड़े पर रहकर भी मटन खा रहे थे', बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने स्ट्रगल को लेकर कही ये बात

Actor Struggle: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीता है. वहीं, अब उन्होंने अपने स्ट्रगल पर बात की है. 

Actor Struggle: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीता है. वहीं, अब उन्होंने अपने स्ट्रगल पर बात की है. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranvir

Image Source- Instagram

Bigg Boss Contestant News: बॉलीवुड और उनसे जुड़े लोगों की जिंदगी भले कितनी ही चकाचौंध से भरी हो पर हमेशा वो अपने स्ट्रगल पीरियड पर बात करते हुए हुए अपने फैंस को मोटीवेट ज़रूर करते रहते है. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीता है. वहीं ये स्टार बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में भी नजर आया था. वहीं, अब इन्होंने अपने स्ट्रगल पर बात की है. 

कौन है ये एक्टर?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए एक्टर रणवीर शौरी की, जो हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नदर आए थे. व्लॉग के बीच में जब अर्चना ने रणवीर और विनय से उनके इंडस्ट्री में स्ट्रगल के दिनों के बारे में पूछा तो रणवीर ने जवाब दिया 'मुझे कभी ऐसा संघर्ष नहीं हुआ जिससे हमें भूखे पेट रहने की दिक्कत हुई हो, उसकी जगह मेरा और मेरे परिवार का स्ट्रगल ये था कि हमारे पास अपना घर नहीं था क्योंकि पिताजी ने एक फिल्म के लिए हमारा घर बेच दिया था इसलिए, घर होने से, हम बेघर हो गए और किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे.' रणवीर ने आगे बताया 'भले उनके पास खुद का घर नहीं था लेकिन खाने की कमी कभी नहीं हुई और हम भाड़े पर रहकर भी मटन ही खा रहे थे.'

विनय पाठक ने भी जाहिर किया स्ट्रगल

आगे बढ़ते हुए व्लॉग में जब अर्चना ने यही सवाल विनय पाठक से पूछा तो उन्होंने बताया 'ऐसे भी दिन थे जब पैसे नहीं थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं था कि हमने तीन दिनों तक खाना नहीं खाया हो और हमारे शरीर ने काम करना बंद कर दिया हो, हम सबके पास पेट भरने का कोई न कोई जरिया होता ही था.'

रणवीर शौरी के बारे में और

रणवीर ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में अहम रोल निभाया है जिसने उन्हें एक बेहतर एक्टर की पहचान भी मुकम्मल कराई है. रणवीर हाल ही में जिओ-हॉटस्टार की मर्डर-मिस्ट्री वेब सीरीज शेखर होम में नजर आए थे, जिसमें केके मेनन, कीर्ति कुल्हारी, रासिका दुग्गल और दिव्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल्स में थे. इससे पहले रणवीर पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में नज़र आए थे जिसमे उन्होंने सेकंड रनर अप का खिताब मिला था.

ये भी पढ़ें- लाल रंग की शेरवानी पहन राही का दूल्हा बनेगा प्रेम, अनुपमा के सेट से लीक हुई तस्वीरें

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Ranveer Shorey bigg boss News in Hindi
Advertisment