तो बता दें कि प्रियंका देशपांडे ने जिस शख्स से दूसरी शादी की है उनका नाम वाशी साची है. वह पॉपुलर डीजे और बिजनेसमैन हैं. वह क्लिक 187 नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और पार्टी और मनोरंजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वहीं प्रियंका देशपांडे के पति वाशी साची ने पिछले कुछ सालों में, कई टॉप क्लबों, डिस्कोथेक और प्राइवेट इवेंट्स में प्रदर्शन किया है, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल शादियां भी शामिल हैं.