/newsnation/media/media_files/2025/04/17/AGR7n3eEL301dN0qUbYe.jpg)
Photograph: (Instagram)
/newsnation/media/media_files/2025/04/17/BnbLHrEt6h3W70U94Mir.jpg)
Priyanka Deshpande Second Marriage :'बिग बॉस तमिल सीजन 5' से फेमस हुईं टीवी होस्ट प्रियंका देशपांडे दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. प्रियंका ने हाल ही में अपनी वेडिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/17/cmXELVfkggASTfknQFLy.jpg)
जी हां, इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर प्रियंका देशपांडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि उनके दूसरी पति कौन हैं और क्या करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/17/IqatpkEXB0NflInU1ta3.jpg)
तो बता दें कि प्रियंका देशपांडे ने जिस शख्स से दूसरी शादी की है उनका नाम वाशी साची है. वह पॉपुलर डीजे और बिजनेसमैन हैं. वह क्लिक 187 नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और पार्टी और मनोरंजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वहीं प्रियंका देशपांडे के पति वाशी साची ने पिछले कुछ सालों में, कई टॉप क्लबों, डिस्कोथेक और प्राइवेट इवेंट्स में प्रदर्शन किया है, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल शादियां भी शामिल हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/17/2RArOYvMLNf85uvNjIjE.jpg)
वाशी साची की पहली मुलाकात प्रियंका देशपांडे से एक इवेंट के दौरान हुई थी, जिस इवेंट को खुद प्रियंका होस्ट कर रही थीं. इसी इवेंट से दोनों की बातचीत बढ़ीं और फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. वहीं 2022 में दोनों ने डेटिंग शुरू की. इसके बाद आखिरकार दोनों अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों को फैन्स और यूजर्स लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/17/tMfd4xrzkxFEXIhQLX3f.jpg)
सामने आई शादी की तस्वीरों में वीसी के बाल और दाढ़ी दोनों सफेद नजर आ रहे हैं, जिसे देख लोग उनकी उम्र को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. तो बता दें कि डीजे वसी की उम्र 42 साल है. जबकि प्रियंका की उम्र 32 साल है. दोनों के बीच 10 साल का अंतर है.