बिग बॉस के घर में अंधेरे का फायदा उठाते दिखें ये कंटेस्टेंट, कोई बाथरूम में तो कोई बेड में हुआ इंटीमेट

Bigg Boss Controversy: 'बिग बॉस' के घर में अक्सर कपल बन जाते हैं और ये एक-दूसरे से इंटीमेट होने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में अब तक किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg bOSS (3)

Bigg Boss Controversy

Bigg Boss Controversy: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' की फैंस काफी ज्यादा है. लोग इस शो को देखने पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी कई वीडियोज वायरल होती रहीत है. बिग बॉस के घर में लड़ाई, दोस्ती होना तो आम बात है लेकिन अब घर के अंदर बेशर्मी की हदें भी पार होने लगी है. शो में लोग कपल बन जाते हैं और भूल जाते हैं कि वो कैमरे के सामने हैं,. वहीं घर में रात को ये एक-दूसरे से इंटीमेट होने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. तो चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में अब तक किस-किसका नाम शामिल है.

Advertisment

1. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

ankita (1) र

बिग बॉस 17 में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर दावा किया जा रहा था कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) एक दूसरे से कंबल के अंदर इंटिमेट हुए. 

2. राहुल महाजन-पायल रोहतगी

payal r

बिग बॉस के सीजन 2 में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने शो में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह शो में कई बार राहुल महाजन (Rahul Mahajan) के साथ इंटीमेट होती दिखीं. दोनों की एक फोटो स्वीमिंग पूल से वायरल भी हुई थी, जिसमें दोनों बेहद करीब दिखें थे. 

3. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

puneesh

'बिग बॉस' 11 में पुनीश शर्मा (Puneesh Sharma) और बंदगी कालरा (Bandagi Kalra) कपल बन गए थे और दोनों ने तो  बेशर्मी की हदें पार कर दी थी.  कई बार किस करते हुए दोनों को देखा गया. वहीं, एक बार ये दोनों रात में बाथरूम के अंदर भी इंटीमेट हुए थे.  पुनीश ने बंदगी से कपड़े उतारने को भी कहा था. इन दोनों को देख सलमान ने इन्हें चेतावनी दी थी. 

4. अश्मित पटेल-वीना मलिक 

av m

बिग बॉस 4 अश्मित पटेल (Ashmit Patel) और वीना मलिक (Veena Malik) ने भी सारी हदें पार कर दी थी. दोनों की कई फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें वे बेहद करीब नजर आए थे.

5. आकांक्षा पुरी और जैद हदीद किस

jaid aksansha

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में तो सभी कंटेस्टेंट के सामने 30 सेकंड तक लिप लॉक सीन हुआ था.  आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) और जैद हदीद (Jad Hadid) ने एक दूसरे को डेट नहीं किया. लेकिन एक टास्क के दौरान किस करते दिखें. इसके लिए दोनों का काफी ट्रोल भी किया गया और शो को लेकर भी हंगामा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- रैपर बादशाह को भारी पड़ी लापरवाही, लगा इतने रुपये का चूना, वजह जान दंग रह जाएंगे आप

Latest bigg boss News Bigg Boss 18 Entertainment News in Hindi Entertainment News bigg boss controversy bigg boss News in Hindi Bigg Boss 18 House मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment