Bigg Boss 19: 'आप बिल्कुल अक्खड़ महिला लग रही', सलमान खान ने टीवी क्वीन अशनूर कौर की लगाई क्लास

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. जिसमें एक्टर अशनूर कौर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं, चलिए जानते हैं क्या है मामला.

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. जिसमें एक्टर अशनूर कौर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं, चलिए जानते हैं क्या है मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ashnoor-Salman Khan

Ashnoor-Salman Khan Photograph: (@jiohotstarreality)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बने हुआ है. शो में हर रोज कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से लड़ते और बहस करते नजर आते हैं, जिसके बाद विकेंड पर सलमान सभी की क्लास लगाते हैं. इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) ने हर हफ्ते की ही तरह घरवालों की जमकर क्लास लगाई है. लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने मृदुल तिवारी से कहा कि वो गेम में दिख ही नहीं रहे हैं, जिसके बाद  मृदुल रोते हुए नजर आए. एक्टर ने इसके बाद अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई पर भी बात की. वहीं, अब लेटेस्ट प्रोमो में सलमान अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सलमान ने अशनूर की लगाई क्लास

दरअसल, अशनूर कौर ने बिग बॉस (Bigg Boss 19 New Promo) से फूटेज दिखाने के लिए कहा था. इस बात पर सलमान खान ने अशनूर की क्लास लगाई. उन्होंने कहा- 'बिग बॉस जैसा सदस्य अगर कोई घर में होता तो किस दर्जे पर होता.' उनकी बातों पर कंटेस्टेंट्स ने कहा 'बड़े पापा' वहीं सलमान खान ने अशनूर से सवाल किया- 'आपके घर में बड़े पापा हैं? बड़े पापा को ऑर्डर कर लोगे. मुझे अभी के अभी फुटेज दिखाओ. कौन हो यार आप और वो भी तब जब आपको पता ही नहीं है, इल्म ही नहीं है कि हो क्या रहा है घर में. अगर मैं आपको फुटेज दिखाऊं तो आपको अपने आप पर शर्मिंदगी होगी. आप बिल्कुल अक्खड़ महिला लग रही थीं.'

अशनूर कौर हुई इमोशनल 

प्रोमो में  ये भी साफ नजर आ रहा है, जब सलमान ने अशनूर की डांट लगाए तो एक्ट्रेस बेहद इमोशनल हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए. वहीं, दूसरी ओर सलमान खान ने अमाल मलिक, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच हुए मुद्दे पर भी बात की और कहा कि  इस पूरे मामले पर कुनिका की गलती थी. एक्टर ने कुनिका को डांटते हुए कहा- 'इस पूरे फसाद की जड़ कुनिका है। इसके बाद कुनिका अपनी बात कहने की कोशिश करती हैं तो सलमान उन्हें उंगली दिखाते हुए कहते हैं अब आप मेरी बात सुनिए.' इस विकेंड के अपकमिंग एपिसोड में और बहुत कुछ ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की डांट से फूट-फूटकर रोए मृदुल तिवारी, भाईजान ने नेहल को भी लगाई फटकार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Ashnoor Kaur bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19:
Advertisment